Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा में प्रतिभाओं का सम्मान, 10वीं में मेरिट पाने वाली दीक्षा को स्कूटी दी

सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा में वार्षिकोत्सव स्पंदन-2024 आयोजित

- Advertisement -

0 71

नवलगढ़। क्षेत्र के बलवंतपुरा ग्राम स्थित सरस्वती सीनियर सैकंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव स्पंदन-2024 का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सीकर आईजी सत्येंद्र सिंह, एनसीसी सीकर कमांड अधिकारी कर्नल अजय कुमार, डीईओ एलीमेंट्री मनोज कुमार ढाका ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिसिंह गोदारा ने की। विद्यालय निदेशक बीरबल सिंह गोदारा व मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती के प्रांगण में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश वंदना व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों व उपस्थित सभी संभ्रात नागरिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भंगड़ा, कृष्णा एक्ट, महाराणा प्रताप एक्ट, पेरेंट्स थीम, रामायण व शिवाजी रहे। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रोचक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर सरस्वती विद्यालय परिवार की परम्परानुसार विगत वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम फहराने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। दसवीं बोर्ड परीक्षा में द्वितीय राज्य स्तरीय मेरिट प्राप्त करने वाली लाडली दीक्षा कुमारी को स्कूटी व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। अन्य सफल विद्यार्थियों को स्कूटी, साइकिल, लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्टवॉच, स्टडी टेबल व अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आईजी सत्येंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ आगे बढ़ने व जीवन में निरंतर प्रगति करने का संदेश दिया। कर्नल अजय कुमार ने भी विद्यार्थियों को खेल व पढ़ाई के साथ संतुलन स्थापित करने के बारे में प्रेरित किया। बड़ा लक्ष्य तय करके जीवन में मेहनत करने का संदेश दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य हेमंत दाधीच ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी नवीनराज गोदारा ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम के साथ विद्यालय द्वारा किए जाने वाले नवाचारों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्पोर्ट्स बैग व मोमेंटों देकर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 68 खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुति देते छात्र-छात्राएं।

इस अवसर पर सीबीईओ अशोक शर्मा, भारत सरकार के सीनियर असेसर गणपत बिजारणियां, समाजसेवी मुरली चोबदार, वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया, अमीलाल, इंद्राज मील, सरपंच करणीराम, महावीर भांबू, जगमोहन, विजेंद्र लुणायच, मोहरसिंह दूत, जयप्रकाश, मंजीत चौधरी, नेकीराम पूनियां, संजय, नजीर खान, वृक्ष प्रेमी श्रवण जाखड़, व्याख्याता सत्यनारायण शर्मा, प्रो. दीपक टेलर, प्रदीप कृष्णियां निदेशक लक्ष्य स्कूल, नरेन्द्र झाझड़िया निदेशक रविन्द्र स्कूल का माला पहनाकर व मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक बीरबल सिंह गोदारा ने विद्यार्थियों के अनुशासन के साथ-साथ सभी की भूरि भूरि प्रशंसा की व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार यादव व मुकेश जांगिड़ ने किया।