Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

अनूठी श्रद्धांजलि; रक्तदान में हमेशा अव्वल रहने वाले दोस्त को उसकी दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान कर श्रद्धांजलि दी

झुंझुनूं के राकेश बेसरवाल की दूसरी पुण्यतिथि पर 132 युवाओं ने किया रक्तदान

- Advertisement -

0 95

झुंझुनूं। अपने एक रक्तवीर दोस्त को उसके साथी आज भी अनूठे अंदाज में भावुक श्रद्धांजलि देते हैं। जी, हां झुंझुनूं के युवा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बेसरवाल का असामयिक निधन दो साल पहले हो गया था। राकेश बेसरवाल जरूरतमंदों के लिए ना केवल खुद रक्तदान करते थे। बल्कि अपने दोस्तों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते थे। यही कारण था कि उनके दोस्त उन्हें रक्तवीर के रूप में पहचानते थे। अब उनके असामयिक निधन पर समाज को उनकी कमी महसूस ना हो। इसके लिए उनके साथी भी अधिक से अधिक रक्तदान करने की कोशिश करते हैं। इसी क्रम में रविवार को राकेश बेसरवाल की दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े उत्साह के साथ राकेश बेसरवाल के दोस्तों और युवाओं ने रक्तदान करके राकेश बेसरवाल को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर पवन आलड़िया ने बताया कि हर रक्तदाता को हेलमेट भी दिया जा रहा है। वहीं शिविर में 10 बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तवीरों और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी राकेश बेसरवाल रक्तवीर सम्मान से नवाजा जा रहा है। आपको बता दें कि राकेश बेसरवाल ने अपने छोटे से जीवन में बहुत बार रक्तदान करके कई जिंदगियों को बचाया था। शहर के सामुदायिक भवन के सामने स्थित बेबी केयर एंड क्योर हॉस्पिटल में लगे शिविर में 132 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर रक्तदाताओं ने स्व. राकेश बेसरवाल की द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धांजलि दी गई। आयोजक व्याख्याता पवन आलड़िया, डॉ. राजवीर बेसरवाल, महावीर बेसरवाल, मुकेश महरिया, विक्रम गोठवाल, अजय काला, विकासकुमार, विक्रम आसलवास ने विचार रखे।

इस मौके पर बीडीके हॉस्पिटल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू व डॉ. आरआर चौधरी ने कहा कि राकेश के लिए आज लोगों का हुजूम देखकर पता चलता है, कि आपने यदि समाज के लिए समर्पित रहे हो तो आप लोगों की यादों में हमेशा जिंदा रहते हो। राकेश के गांव बाजला से 26 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का प्रो. हरिराम आलड़िया, डॉ. अनिल कुरैशी, डॉ. आरिफ मिर्जा, डॉ. फरीद आलम, डॉ. रोहिताश्व महला, डॉ. गोवर्धन डिग्रवाल आदि ने हौंसला अफजाई की। रक्तदान करने वालों में पुष्पा बेसरवाल, जयप्रकाश, सुधीर, संकित, रजत चौधरी, वीरेंद्र बेसरवाल, सुनील गोठवाल, विकास आल्हा, जितेंद्र, विनोद, अजय दिनेश बड़वर, राकेश तनानिया, नवीन राठी, राजेश, महेश, अंकित कुमार, राजकुमार, अंकित कालेर, दिनेश जोया, अंकित जोया, कन्हैयालाल कटारिया, प्रेमसिंह, सुनील दूलड़, सिद्धार्थ दूलड़, आशीष, सुनिता, मोहम्मद मुबारक, गिरधारीलाल, संदीप, योगेश, अवधेश, राजपाल, राकेश डिग्रवाल, मनीष आलड़िया, काजल, अदिति, काम्या, नवीन जांगिड़, जाहिद सिद्दीकी, सौरभ सैनी, अंकित गौतम, पंकज अब्दुल, जगजीवन, आसिफ, अनिल, किशोर, जावेद अली, आबिद, मोहम्मद अनीस, सरजीत, संदीप, दीपक कुमार, सूरज चौधरी, गौरव, नरपतसिंह, विक्रम कुमार आदि उपस्थित रहे।