Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

एनटीए ने जारी किया जेईई मेंस का परिणाम, झुंझुनूं के होनहारों ने मारी बाजी

झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई के 25 विद्यार्थियों ने पाई सफलता, 8 ने पाया 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर

- Advertisement -

0 72

झुंझुनूं। अपने सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणामों के लिए विख्यात झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई के विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर एक बार फिर से शेखावाटी में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। जानकारी देते हुए स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि 24 अप्रैल को घोषित जेईई मेन्स-2024  के परीक्षा परिणामों में झुंझुनूं एकेडमी के 25 होनहार विद्यार्थियों ने शानदार पर्सेन्टाईल के साथ-साथ जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं के स्पर्श तुलस्यान ने जेईई मेन्स में 99.86  पर्सेन्टाईल अर्जित कर न केवल स्कूल का बल्कि जिले का नाम गौरवान्वित किया है। इसके अतिरिक्त जतिन ने 99.52 पर्सेन्टाईल, रूद्राक्ष एवं नंदिनी ने 99.40 पर्सेन्टाईल, प्राचिता ने 99.34 पर्सेन्टाईल, उज्ज्वल ने 99.27 पर्सेन्टाईल, हर्षित ने 99.17 पर्सेन्टाईल, दीपक ने 99.20 पर्सेन्टाईल, गौरव सिंह ने 98.80 पर्सेन्टाईल, अल्केश ने 98.65 पर्सेन्टाईल, मोनल सिंह ने 98.28 पर्सेन्टाईल, मोहित चौधरी ने 97.80 पर्सेन्टाईल, अभिजीत सेवदा ने 97.73 पर्सेन्टाईल, सार्थ शर्मा ने 96.27 पर्सेन्टाईल, इकक्षिता 95.16 पर्सेन्टाईल, वेदांत 94.78 पर्सेन्टाईल, भव्या 94.40 पर्सेन्टाईल, पोषण 92.28 पर्सेन्टाईल, पलक पूनियां ने 90.89 पर्सेन्टाईल, निखिल ने 90.24 पर्सेन्टाईल, अनुराग पूनियां 83.00 पर्सेन्टाईल, पीयूष पूनियां ने 80.00 पर्सेन्टाईल तथा इसके साथ ही कई विद्यार्थियों ने उच्च पर्सेन्टाईल अर्जित कर अपने स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एसीआई फाउंडेशन से 33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस के लिए किया क्वालिफाई
जिला मुख्यालय स्थित एसीआई सस्थान के इस वर्ष जेईई मैन्स सेशन द्वितीय की परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम की कट ऑफ के आधार पर छात्र गिरीराज सिंह पुत्र यावन सिंह तथा दीपक कुमार पुत्र प्रदीप कुमार ने सर्वाधिक 95 पर्सेन्टाइल, छात्रा प्रतिभा पुत्री मुकेश कुमार ने 93 पर्सेन्टाइल, कपिलेश्वर प्रसाद पुत्र कामेश्वर प्रसाद तथा खुशी जांगिड़ 90 पर्सेन्टाइल प्राप्त कर जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया। एसीआई के बैच 2023 के विद्यार्थी सिद्धार्थ मोरवाल 98.7 पर्सेन्टाइल, कीर्ति शुक्ला 97 पर्सेन्टाइल तथा कौशल जांगिड़ 95 पर्सेन्टाइल प्राप्त कर सफलता प्राप्त की। फाउंडेशन हैड विजय सैनी ने बताया कि वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर 15 लाख विद्यार्थियों ने मैन्स परीक्षा में भाग लिया था। जिनमें से 15 प्रतिशत के लगभग विद्यार्थियों ने एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि एसीआई के प्रत्येक तीसरे विद्यार्थी ने एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। इस अवसर पर संस्था निदेशक मनोज शर्मा व विकास शर्मा ने जेईई एडवांस में सफलता के लिए और अधिक मेहनत करने की सलाह दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जेईई मैन्स में एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने 80 में से 52 विद्यार्थियों का चयन देकर रचा कीर्तिमान
चिड़ावा। झुंझुनूं रोड स्थित एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित एमडीसीएल फाउंडेशन बैच के 80 में से 52 विद्यार्थियों का जेईई मैंस में सफलता हासिल की है। इनमें अमित झाझड़िया पुत्र नरेन्द्र कुमार 12 के साथ 99.52 परसेंटाइल व 1667वीं रैंक प्राप्त कर शीर्ष पर रहा। इसके अतिरिक्त रश्मि मित्तल पुत्री विवेक मित्तल 99.01 परसेंटाइल व 2367वीं रैंक, पायल शर्मा पुत्री बाबूलाल शर्मा 98.75, जयश्री सोनी पुत्री उमाशंकर सोनी 98.67, रोहित पुत्र कृष्ण यादव (12 के साथ) 98.49, मुस्कान पुत्री प्रमोद कुमार 97.63, हिमांशु सैनी पुत्र श्रवण सैनी (12 के साथ) 96.92, प्रदीप पुत्र राजवीर 95.32, हर्षवर्धन शर्मा पुत्र चंद्रकांत शर्मा 95.19, अश्विन पुत्र कृष्णकुमार 94.90, अनीस पुत्र विजेंद्र कुमार 94.61 के साथ प्रमुख है। इस अवसर पर एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनिल कुमार डांगी, श्रीमती समित डांगी व मैनेजमेंट सदस्यों ने विद्यार्थियों का ससम्मान उत्साहवर्धन करते हुए निरंतर लक्ष्य आधारित अध्ययन की महत्ता को समझाया। इस परीक्षा परिणाम में 80 में से 52 विद्यार्थियों ने 12 के साथ चयन देकर सम्पूर्ण झुंझुनूं क्षेत्र में अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया है। एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनिल कुमार डांगी के कुशल मार्गदर्शन व नियमित अध्ययन को दिया है।

जेईई मेन्स में नीलकृष्ण गजरे ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
डूंडलोद। अनअकेडमी संस्थान के कोटा स्पेशल रैंकर्स ग्रुप (एसआरजी) प्रोग्राम के तहत अध्ययनरत छात्र नीलकृष्ण गजरे के जेईई मैन्स 2024 में ऑल इंडिया स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद में स्कूल व अनएकेडमी द्वारा संचालित स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (एसआईपी) के विद्यार्थियों व अध्यापकों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। छात्रों, अभिभावकों और प्रबंधन ने इस विद्यार्थी का मार्गदर्शन करने वाली टीम को हार्दिक बधाई दी और ऐसी ही सफलताओं के लिए लगातार प्रयास करने के लिए शुभकामानाएं प्रेषित की। डूंडलोद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य जी. प्रकाश ने कहा कि अनअकेडमी संस्थान का स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में अकेडमिक पार्टनर होने पर हमें गर्व है। हमारे स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (एसआईपी) के विद्यार्थी अनअकेडमी संस्थान के कुशल नेतृत्व में आने वाले समय में उत्कृष्ट परिणाम देंगे।