Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

झुंझुनूं में जुटेंगे प्रदेशभर के 10 हजार से ज्यादा टेंट व्यवसायी

झुंझुनूं में होगा 14वां महाधिवेशन, तैयारियां की गई शुरू

- Advertisement -

0 55

झुंझुनूं। झुंझुनूं में बुधवार को झुंझुनूं टेंट व्यवसाय वेलफेयर समिति की बैठक हुई। जिसमें इस साल सितंबर में प्रस्तावित प्रदेशभर के टेंट व्यवसायियों के 14वें महाधिवेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। झुंझुनूं जिला संयोजक राजेंद्र फौजी ने बताया कि पहली बार महाधिवेशन शेखावाटी में होगा। जिसकी जिम्मेदारी झुंझुनूं को मिली है। पूरे प्रदेश से 10 हजार टेंट व्यवसायी इस अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। हर दो साल से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश में टेंट व्यवसासियों के सामने आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर चर्चा होगी। झुंझुनूं के टेंट डीलर्स को जिम्मेदारियां बांटी गई। इस मौके पर राजेंद्र फौजी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर इतने टेंट व्यवसायियों की आवास व्यवस्था संभव नहीं है। इसलिए जिला मुख्यालय के साथ लगते कस्बों में भी आवास व्यवस्था की जाएगी।

इसके अलावा ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। इस मौके पर इस बार की सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। साथ ही सभी से कहा कि दो दिनों में सदस्यता अभियान को पूरा किया जाए। पिछली बार 822 टेंट डीलर्स ने संगठन की सदस्यता ली थी। इस मौके पर सावित्री बाई फुले को भी याद किया। कार्यक्रम में पार्षद विनोद जांगिड़, संजय किरोड़ीवाल, प्रदीप, अशोक सुरोलिया, किशनलाल फौजी, राकेश जांगिड़, श्रवण सैनी आदि मौजूद थे।