Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

डूंडलोद में नगरपालिका बनाने और मुकुंदगढ़ में ड्रेनेज के लिए बजट देने पर आतिशबाजी कर मनाई खुशियां

डूंडलोद व मुकुंदगढ़ में मनाया जश्न, ग्रामवासियों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी

- Advertisement -

0 81

मुकुंदगढ़। क्षेत्र की डूंडलोद ग्राम पंचायत को विधायक विक्रमसिंह जाखल के प्रयासों से बुधवार को राजस्थान के बजट में नगरपालिका के रूप में बड़ी सौगात मिली है। डूंडलोद ग्राम पंचायत को नगरपालिका में क्रमोन्नत करने के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी। जो अब जाकर पूरी हुई है। डूंडलोद में नगरपालिका बन जाने से डूंडलोद ग्राम के अलावा बलरिया, सैनीपुरा, बलवंतपुरा, चैलासी सहित अनेक ग्राम पंचायतों के लोगों को रोजगार सहित विकास के नए अवसर मिलेंगे। सरपंच हरफूलसिंह पूनियां ने बताया कि ग्राम पंचायत में 10 हजार वोटर और 20 हजार की आबादी वाले ग्रामीणों को इससे बड़ी सौगात नहीं मिल सकती। हम नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल के आभारी हैं। क्योंकि ग्राम पंचायत डूंडलोद व आसपास के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन होगा। जिससे विकास की रफ्तार कई गुणा बढ़ जाएगी और रोजगार के अनेक द्वार खुलेंगे। ग्राम पंचायत में बिजली, पानी,चिकित्सा आदि की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

अब नगरपालिका बनने के बाद आवश्यक परेशानियों का जल्द ही समाधान होगा। पालिका में पंचायत से ज्यादा बजट मिलता है। जिससे विकास कार्यों में भी तेजी आएगी। रघुवेंद्रसिंह डूंडलोद ने कहा पर्यटकों की दृष्टि से डूंडलोद सदा ही अग्रणी रहा है। नगरपालिका बनने के बाद यहां पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही पर्यटको के सुविधाओं का विस्तार होगा। सरपंच हरफूलसिंह पूनियां व महंत योगी ने ग्रामवासियों को मिठाई खिलाई। सरपंच हरफूलसिंह पूनियां के नेतृत्व में डूंडलोद गढ़ के सामने चौक में नगरपालिका स्वीकृत होने की खुशी में डीजे पर डांस किया। मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। इस अवसर पर प्रवीण सैनी, बंसत कानोडिया, मनफूल पूनियां, उप सरपंच मुकेश शर्मा, दिनेश मेढ़, आलोक परसरामपुरिया, प्रवीण सैन, सचिन इंदोरिया, दलीप पंवार, उमेश शर्मा, दौलतराम गढ़वाल, दीपक पंवार, मंगलचंद जागिड़, महेंद्रसिंह गहलोत, महेश भादुपोता, जयसिंह पंवार, मोहन खंडेलवाल, चंद्र प्रकाश, दिनेश कुमावत, अजय मिश्रा, इंद्राज भास्कर, अनिल भास्कर, आफताफ बेहलीम, अरविंद पूनियां मौजूद रहे।

गंदे पानी निकास के लिए 10 करोड़ का बजट आने पर मनाई खुशी

मुकुंदगढ़ में जश्न मनाते कस्बेवासी।

बजट में मुकुंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में कई दशकों से बहु प्रतीक्षित गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल के प्रयासों से राजस्थान सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपए स्वीकृत करने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व नागगरिकों द्वारा गोपीनाथजी मंदिर के पास आतिशबाजी कर व मिठाई वितरण कर खुशी मनाई गई। मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कई वर्षों से मुकुंदगढ़ गंदे पानी की समस्या से ग्रसित है। पिछले 15 सालों से पूर्व विधायक द्वारा गंदे पानी की निकासी के नाम पर जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर ठगा गया। परंतु हमारे लाडले विधायक विक्रमसिंह जाखल के द्वारा मुकुंदगढ़ को इस गंभीर समस्या से मुक्त करवाया है। मुकुंदगढ़ का हर नागरिक प्रसन्न है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, चेयरमैन मनीष चौधरी, पार्षद बजरंगलाल सैनी, उमेश सैन, मूलचंद सैनी, अजय सैनी, सतीश नायक, कपिल सैनी, प्रेम गुर्जर, महेश जादम, संतोष शर्मा, राजकुमार सोनी, खोखर सलीम, राकेश गुर्जर, गुमान सिंह गुर्जर, गोविंद पंवार, सुमित जग्रवाल, रामवतार रैगर, अनवर काजी, मुकेश कुमावत, पवन गुर्जर, गोविंद शर्मा, राजकुमार बियाला, राजकुमार सैन, महेश पाराशर, सुरेंद्र पोरवाल, बनवारीलाल शर्मा, राजकुमार मीणा, गोकुल राव, रवि सैनी, विकास बुधिया, सुशील सोनी, विजय कुमार शर्मा, स्वराज शर्मा, महबूब इलाही, महेश सोनी मौजूद रहे।