Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस, प्रतिभाओं का किया सम्मान

हर घर और संस्थाओं में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

- Advertisement -

0 37

एडीआर परिसर में जिला जज ने किया ध्वजारोहण

एडीआर परिसर में पोस्टर का विमाेचन करते हुए।

झुंझुनूं। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं द्वारा एडीआर परिसर में ध्वजारोहण व विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश देवेंद्र दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे अंकित रमन द्वारा इस अवसर पर भारतीय नागरिकों के मूलभूत अधिकार, भारतीय नागरिकों के कर्तव्य के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश आशीष कुमावत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पुर्वा चतुर्वेदी, चीफ लिगल एड डिफेंस काउंसिल धीरज कुमार, एसिसटेंट लिगल एड डिफेंस काउंसिल रामसिंह, प्रोटोकॉल अधिकारी बहादुर सिंह महला, कोर्ट मैनेजर मनीष अग्रवाल, लेखाधिकारी सुनिल दूलड़, अधिवक्ता बाबुलाल सैनी, टीकेएन फायर एंड सैफ्टी के निदेशक डॉ मनोज सिंह  उपस्थित रहे।

डीपीएस ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

डीपीएस में सम्मान करते हुए।

डूंडलोद। मंडावा रोड स्थित डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं में गणतंत्र दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि महेशचंद्र जाखल एवं सुनीता ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों व स्कूल मैनेजमेंट का आभार प्रकट किया व विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई में अच्छा करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह ने उपस्थित जनों का आह्वान किया कि वे भारतीय संविधान को आत्मसात करें और अपने कर्त्तव्य व कर्म को पहचाने। इस मौके पर संस्था सचिव बीएल रणवां, स्कूल मैनेजिंग कमेटी सदस्य सुभाष भी मौजूद थे।

75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
झुंझुनूं। जिला मुख्यालय स्थित एसीआई उमावि में 75वां गणतंत्र दिवस संस्था निदेशक मनोज शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं विकास शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। सभी शिक्षकों ने वीर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं निदेशक विकास शर्मा ने भारत के गौरवमय इतिहास पर प्रकाश डाला।
न्यू कॉलोनी स्थित डिफेन्स पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस धूूमधाम से मनाया

समारोह को संबोधित करते हुए

झुंझुनूं। न्यू कॉलोनी स्थित डिफेन्स पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था चेयरमैन जीएल कालेर थे। जीएल कालेर ने ध्वाजारोहरण कर परेड की सलामी ली। कालेर ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को अध्ययन में सफलता कैसे अर्जित करें। विषय पर अपना व्याख्यान दिया तथा देश के समक्ष वर्तमान चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासक अशोक कुमार ने अपने विचार प्रकट किए। छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य रामसिंह रोहिला ने विद्यार्थियों अभिभावकों एवं स्टाफ को संविधान की उद्देशिका एवं कर्त्तव्यों का वाचन करवाया।

गणतंत्र दिवस पर राजस्थान महिला कल्याण मंडल के कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान

राजस्थान महिला कल्याण मंडल शाखा के कार्यक्रम में सम्मान करते हुए।

झुंझुनूं। 75वें गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर राजस्थान महिला कल्याण मंडल शाखा-झुंझुनूं के द्वारा एक्सेस टू जस्टिस फोर चिल्ड्रन फेज-2 परियोजना के तहत आमजन को बाल विवाह, बालश्रम, बाल तस्करी, नशा मुक्ति व पोक्सो के विरुद्ध जागरुक करने में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला झुंझुनूं के मंडावा व चिड़ावा ब्लॉक में व जिला नीमकाथाना के उदयपुरवाटी ब्लॉक में उपखंड स्तरीय समारोह मे सम्मानित किया गया। झुंझुनूं जिला के ब्लॉक मंडावा में उपखंड अधिकारी प्रकाश चंदेलीया व तहसीलदार सुभाष कुलहरि द्वारा संस्था की कम्यूनिटी सोशल वर्क अनिता फोगाट व विजेंद्र सिंह को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह ब्लॉक चिड़ावा में एडीजे योगेश जोशी, चेयरमैन सुमित्रा सैनी, एसडीएम बृजेश गुप्ता, सीबीईओ कैलाश अरड़ावतिया द्वारा सपोर्ट पर्सन चेतना शर्मा व कम्यूनिटी सोशल वर्कर मिनाक्षी सैनी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक चिड़ावा में कार्यरत कम्यूनिटी सोशल वर्कर मंजीता व पूजा सैनी मौजूद रही। जिला नीमकाथाना के ब्लॉक उदयपुरवाटी में विधायक भगवानाराम सैनी, एसडीएम कल्पित श्योराण, चेयरमैन रामनिवास सैनी के द्वारा काउंसलर रानी श्खिा गुप्ता व कम्यूनिटी सोशल वर्कर नरेश सैनी को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक में कार्यरत कम्यूनिटी सोशल वर्कर राधेश्याम सैनी व करिश्मा असवाल भी मौजूद थी। आरएमकेएम शाखा झुंझुनूं वर्तमान में कुल पांच ब्लॉक में कार्य कर रही है और उनमें से तीन ब्लॉक में प्रशासन द्वारा संस्था के प्रभावी कार्यों को देखकर सम्मानित करने पर सभी कार्यालय स्टाफ व कम्यूनिटी सोशल वर्कर में उत्साह का संचार हुआ है और आने वाले समय में बेहतर से बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेरणा मिली है।