Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

पोकरण विधायक प्रतापपुरी व तिजारा विधायक बालकनाथ ने लगाए कुंभनाथजी के जयकारे

मुकुंदगढ़ में गूंजा कुंभनाथ जी महाराज का जयकारा

- Advertisement -

0 28

मुकुंदगढ़। जन-जन के आराध्य संत कुंभनाथ जी महाराज की पुण्य तिथि पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ उल्लास वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संतों का समागम हुआ। कामाख्या मां शैलेंद्र बाबा कामधेनु सेवा संस्थान ट्रस्ट के सौजन्य तथा मां कामाख्या पीठ से आयोजित संत शशिकांत शर्मा महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय हवन हुआ। दो दिवसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा एवं इलेक्ट्रो होम्योपैथी में सैंकड़ाें भक्तों ने लाभ उठाया। शनिवार रात्रि को विशाल भजन संध्या में मोतीनाथ महाराज कछवा, रामप्रसाद महाराज फतेहपुर, विद्यानाथ, ध्याननाथ चुरु, रविनाथ बिसाऊ, शांतिनाथ, राजेश भक्त फतेहपुर, संतोष सीकर, केशवनाथ, श्यामनाथ, मोहनगिरी, विजयनाथ, स्मृति नाथ, प्रवीण नाथ, कृष्ण नाथ, भीमनाथ, अभयनाथ, विश्वनाथ, प्रतिज्ञानाथ, विश्वंभरनाथ, रुद्रनाथ, ईश्वरनाथ, मुकेशनाथ, सेवानाथ, शिवानंद महाराज, नाथद्वारा सहित अनेक साधु संतों सहित स्थानीय गायकारों ने भजनों की रोचक प्रस्तुति देकर सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पोकरण विधायक प्रताप पुरी महाराज, तिजारा के विधायक बालकनाथ महाराज सहित अनेक संतों के सानिध्य में अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए। आश्रम के महंत शैलेंद्रनाथ अघोरी ने संतों का सम्मान किया। संतों ने इस मौके पर तिजारा विधायक बालकनाथ महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति धर्म पर चलता है। वह जीवन में आवश्य सफल होता है। पोकरण विधायक प्रतापपुरी ने कहा कि कुंभनाथ जी महाराज ने बहुत उच्च कोटि की साधना की है। संत शैलेंद्र नाथ गौ सेवा करने में जुटे हुए हैं। साधना से जन कल्याण भी होता है। संतों की भूमि को नमन किया। जीत नाथ महाराज ने कहा कि इस अवसर पर रविवार सुबह साधु संतों के सानिध्य में समाधि पूजन व महा आरती का आयोजन हुआ। बाबा के भोग लगाकर साधु संतों ने भंडारे में प्रसादी ली। इसके बाद सैंकड़ांे साधु संतों को शैलेंद्र नाथ अघोरी बाबा ने शॉल व दुपट्टा तथा दक्षिणा भंेटकर ससम्मान के साथ विदाई दी। इस मौके पर मंदिर परिसर को आकर्षक सजावट की गई। दिनभर हजारों भक्तों ने बाबा की समाधि पर माथा टेकर मनौतियां मांगी।

मुकुंदगढ़ की कुंभनाथ बगीची में भजन संध्या में साधु संत।

एक्युप्रेशर कैंप में सेवा देने वालों का किया सम्मान

कार्यक्रम के अंत में शैलेंद्र नाथ महाराज ने योग वंशम सेवा संस्थान जयपुर की टीम के द्वारा दो दिन तक एक्यूप्रेशर कैंप लगाकर अपनी सेवा देने वाली टीम को प्रतीक चिन्ह व प्रशंसा पत्र व दुपट्टा ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। वहीं कार्यक्रम में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अच्छी सेवा देने पर दुपट्टा ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. यशदेव शास्त्री महामंत्री पतंजलि ग्रामों उद्योग न्यास हरिद्वार, डॉ. ऋभरा  शास्त्री आचार्य कालम हरिद्वार, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, महावीर प्रसाद सोनी, पुत्र विष्णु सोनी, नितिन सोनी, पंकज सोनी इनका सराहनीय योगदान रहा। इस मौके पर आशीष रुंथला, गोपीराम सैनी, कमल बिंयाला, बचनाराम चेजारा, रजनीश पांडे, मुकेश शर्मा, भास्कर दूलड़, घनश्याम शर्मा, डॉ. नंदकिशोर कुमावत, सुरेश शर्मा, प्रमोद पचलंगिया, राजकुमार सोनी, चंद्रपाल दूलड़, प्रेमपाल दूलड़, राजपाल दूलड़, नरेश कनोई, आयुष सैन, संदीप कुमावत, पीयूष सैन, आशु महला सहित सैंकड़ांे भक्तगण उपस्थित थे।