Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

श्याम फागोत्सव : फतेहपुर के कलाकारों ने ढप व बांसुरी के साथ दी फाल्गुनी प्रस्तुतियां, झूमते रहे शहरवासी

खेतानों का मोहल्ला स्थित श्याम मंदिर झुंझुनूं धाम में भजन कीर्तन हुए

- Advertisement -

0 689

झुंझुनूं । राणी सती रोड स्थित श्याम मंदिर में रंगीलों श्याम फागोत्सव मनाया गया। श्री श्याम चेरिटेबल ट्रस्ट के विनोद सिंघानिया ने बताया का राणी सती रोड स्थित श्याम मंदिर में आयोजित फागोत्सव में गो वत्स चंग मंडली फतेहपुर के कलाकारों‎ ने बांसूरी, ढप की थाप पर गणेश वंदना के बाद बाबा श्याम के दरबार मची रे होली…, जय बोलो रे बुद्धगिरि बाबा की जय‎ बोलो रे…, हिंडो तो घलादयो सतगुरु मेरा‎ बाग मं जी…, मुख मुरली बजाव नंद जी को लालो…, सारो नगर भीज रळयो रंग म… आदि धार्मिक व फाल्गुनी‎ धमालों की प्रस्तुति दी। जबकि टोनी व‎ रेखा एंड पार्टी के कलाकारों ने कृष्ण-राधा‎ नृत्य नाटिका की प्रस्तुतियां दी। इससे‎ पहले बाबा श्याम की ज्योत ली गई। इस‎ दौरान संजय शर्मा, दिनेश अग्रवाल, सुरेंद्र केडिया, राजकुमार सिंघानिया, संपत चुड़ैलावाला, लक्ष्मीकांत जांगिड़, राजकुमार मोरवाल, गिरधारी शर्मा, शिवचरण पुरोहित, सुनील पंसारी, दीपक टीबड़ा, मधुसूदन तुलस्यान, कालूराम तुलस्यान, नवीन मोदी, अनूप टीबड़ा, नीलेश टीबड़ा, मयूर पारीक आदि मौजूद थे।
इधर, खेतानों का मोहल्ला स्थित श्याम मंदिर झुंझुनूं धाम में फागुन बारस का मेला भरा। श्याम परिवार संस्था के सचिव श्रीकांत गाडिया ने बताया कि भक्तों की टोलियों ने पदयात्रा निकाल कर बाबा श्याम के निशान अर्पित किए। रात को भजन संध्या हुई। जिसमें मनोज ठठेरा, सक्षम गाडिया, रवि तुलस्यान, मुकुल आदि ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बाबा के दरबार का कोलकाता के फूलों से शृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। उन्होंने बताया कि फागुन एकादशी पर बुधवार को भी श्याम भक्तों ने गाडिया टाउन हॉल, रोड नंबर तीन व अन्य स्थानों से पदयात्रा निकाल कर बाबा को ध्वज निशान अर्पित किए। इसके बाद शाम को सूरजगढ़ की जस्सी सैनी, मनोज ठठेरा, सज्जन दाधीच, मनीष भाटी, रवि तुलस्यान आदि कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान चौथमल गुढावाला, बजरंग सिंह शेखावत, दिनेश जालान, पवन गुढावाला, अनिल गाडिया, राकेश सुल्तानिया, रोशनलाल शर्मा, मनोज जैन आदि मौजूद थे।