Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

पुलिस कस्टडी में बदमाश की तबीयत हुई खराब, सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया, जयपुर रेफर

गुढ़ागौड़जी कस्बे में व्यापारी पर फायरिंग का मामला

- Advertisement -

0 120

झुंझुनूं। जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में गत दिनों एक व्यापारी पर फायरिंग और रंगदारी करने के मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे एक बदमाश की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे सबसे पहले गुढ़ागौड़जी सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे झुंझुनूं और बाद में जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक गुढ़ागौड़जी पुलिस ने गत दिनों सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना इलाके के गोवटी गांव निवासी हार्डकोर बदमाश 24 वर्षीय संजय उर्फ संजू पुत्र सुभाषचंद्र भार्गव उसके अन्य साथियों को रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया था। बुधवार सुबह अचानक संजय उर्फ संजू को सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसे सबसे पहले गुढ़ागौड़जी सीएचसी ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रैफर किया गया। इसके बाद संजय उर्फ संजू को झुंझुनूं लाया गया। जहां पर फिजीशियन डॉ. प्रमोद कुमार की अगुवाई वाली टीम में संजय उर्फ संजू की जांच की।

चिकित्सकों की सलाह पर उसे जयपुर रैफर किया गया। संजय उर्फ संजू ना केवल झुंझुनूं पुलिस का ईनामी बदमाश था। बल्कि सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने भी संजय उर्फ संजू पर 10 हजार रूपए का ईनाम घोषित कर रखा था। ऐसे में पुलिस भी पूरी सतर्कता बरते हुए है। बीडीके अस्पताल में जब संजय उर्फ संजू को लाया गया तो शहर कोतवाल पवन चौबे अपने पुलिस जाब्ते के साथ और गुढ़ागौड़जी एसएचओ राममनोहर भी पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। अभी भी पुलिस जाब्ते के साथ संजय उर्फ संजू को जयपुर रैफर किया गया है। आपको बता दें कि संजय उर्फ संजू को जब पुलिस गुढ़ागौड़जी में फायरिंग और रंगदारी मामले में गिरफ्तार करने पहुंची थी तो संजू ने भागने की कोशिश की और सड़क पर बने गड्ढों में पैर फंसने के कारण उसके पहले से ही पैरों में चोट लगी हुई है। बहरहाल पुलिस इस मामले में अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन मुख्य आरोपी अभी तक फरार है।