Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

30 लाख के चोरी का मामला : पुत्रवधू ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर चुराए थे गहने, तीन पुलिस हिरासत में

नवलगढ़ के घूमचक्कर इलाके में 23 मई की रात को हुई थी चोरी

- Advertisement -

0 153

नवलगढ़ | कस्बे के घूमचक्कर इलाके में एक मकान से 30 लाख के गहने चोरी के मामले में पुलिस ने परिवार की महिला सहित तीन जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित की पुत्रवधू ने हीे अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि उसने ऐसा क्यों किया, इस बारे में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।  गौरतलब है कि  23 मई की रात घूमचक्कर इलाके में स्थित बंशीधर सैनी की दुकान के ऊपर बने खुद के मकान से चोरों ने 30 लाख के गहने चोरी कर लिए थे। इसके तीन दिन बाद चोर खुद ही चुराए गए जेवरात में से कुछ ज्वैलरी वापस घर की बालकनी में फेंककर चला गया था। जिस तरह चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, साफ जाहिर है कि इस चोरी में परिवार के किसी सदस्य का हाथ है। क्योंकि चोर ने उसी संदूक का ताला तोड़ा जिसमें जेवर रखे हुए थे। चोर बंशीधर के बड़े बेटे अशोक की पत्नी के कुछ जेवर वापस बालकनी में फेंककर चला गया था।

पुलिस ने कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने बंशीधर के छोटे बेटे पिंटू की पत्नी अनिता की भी कॉल डिटेल खंगाली। मिली जानकारी के अनुसार अनिता की एक सहेली का उसके घर आना जाना था। इसलिए अनिता ने अपनी सहेली व उसके भाई को वारदात में शामिल किया। चोरी उस दिन की गई, जिस दिन दूसरे घर में सवामणी का कार्यक्रम था। अनिता ने चोरी की वारदात को अंजाम क्यों दिया, इस बात का खुलासा पुलिस को करना है। अनिता ने अशोक की पत्नी के गहने वापस क्यों फेंके, वारदात को अंजाम देने वाला युवक क्या पहले घर पर आया हुआ है। अनिता झुंझुनूं की रहने वाली है और उसकी सहेली भी झुंझुनूं की ही रहने वाली है। इस मामले में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, उसके कारण अनिता की बेचैनी बढ़ रही थी। अनिता घर में कहती थी कि चोरी हो गई तो कोई बात नहीं। चोरी के खुलासे के लिए क्यों जोर लगा रहे हो। हालांकि पुलिस ने अभी तक चोरी के मामले का कोई खुलासा नहीं किया है, पुलिस का कहना है कि उच्च अधिकारी ही मामले का खुलासा करेंगे।