Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

चिराणा बस स्टैंड के पास उदयपुरवाटी रोड पर बनाया गया स्पीड ब्रेकर बन रहा दुर्घटनाओं का कारण

ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, स्पीड ब्रेकर के पास संकेतक लगाने की मांग की

- Advertisement -

0 337

नवलगढ़ । उपखंड के चिराणा गांव के बस स्टैंड के पास उदयपुरवाटी रोड पर दुर्घटना से बचाव के लिए बनाया गया स्पीड ब्रेकर ही रोजाना छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन गया है। दरअसल इस स्थान पर करीब 1 वर्ष पूर्व चिराणा में उदयपुरवाटी रोड पर एक दुकानदार को तेज गति से जा रही गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। जिससे दुकानदार की मौत हो गई। इसके बाद चिराणा के ग्रामीणों व दुकानदारों की मांग पर यहां सडक़ पर स्पीड ब्रेकर तो बना दिया गया, लेकिन ब्रेकर बनाने वाला ठेकेदार और संबंधित सरकारी विभाग के जिमेदार लोग ब्रेकर पर नियमानुसार की जाने वाली सफेद पट्टियों की मार्किंग करवाना भूल गए या मार्किंग करवाने की आवश्यकता नहीं समझी। स्टेट हाइवे होने के कारण 24 घंटे व्यस्त रहने वाले इस मार्ग से रोजाना कई हजार छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। लेकिन वाहन चालकों को मार्किंग नहीं होने की वजह से ब्रेकर दिखाई नहीं देता और एकदम नजदीक आने के बाद ब्रेकर दिखाई देता है तो अचानक ब्रेक लगाने से या तो पीछे आ रहा वाहन टकरा जाता है या कभी-कभी ब्रेक नहीं लगते तो वाहन ब्रेकर पर जोर से उछल जाता है जिससे अंदर बैठी सवारियां आपस टकरा कर चोटिल होती रहती है।

ग्रामीण बोले-पीडब्ल्यूडी ने ब्रेकर तो बनवाया, पर संकेतक नहीं लगाए
चिराना के राजकिशोर सैनी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने ब्रेकर तो बनवा दिया लेकिन संकेत के तौर पर किसी प्रकार के निशान नहीं लगवाए। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। दिन में कई बार इस ब्रेकर पर बाइक सवार उछलकर गिर जाते हैं। हम दुकानदारों की मांग है कि ब्रेकर पर अतिशीघ्र सांकेतिक निशान लगवाए जाएं। ग्रामीण जितेंद्र सैन ने बताया कि स्टेट हाइवे पर बना यह ब्रेकर वाहन चालकों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। ब्रेकर पर किसी प्रकार के निशान नहीं लगे होने के कारण वाहन चालक को दिखाई नहीं देता और नजदीक आने पर दिखाई देता है तो चालक जोर से ब्रेक लगाता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। वहीं छोटूराम कुमावत का कहना था कि आए दिन ब्रेकर पर मोटरसाइकिल सवार उछल कर गिरते रहते हैं। कभी-कभी तो बाइक पर पीछे बैठी महिलाएं ब्रेकर पर गिर जाती हैं। बाइक चालक को काफी आगे निकल जाने के बाद पता चलता है तो वापस आकर अपने साथ बैठी महिलाओं को घायल अवस्था में पाते हैं। दुकानदार नरेंद्र सैनी व गौरीशंकर सैनी ने बताया कि इस ब्रेकर पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। हमारी सरकार से मांग है कि ब्रेकर पर सफेद मार्किंग करवाई जाएं जिससे इधर से गुजरने वाले वाहन चालकों को दूर से ब्रेकर दिखाई दे सकें। कई बार तो गाडिय़ों के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे वाली गाड़ी के टकराने से जोर से धमाका होता है।