Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

बगड़ गौरव सम्मान अवार्ड व मेधावी विद्यार्थियों का किया अभिनंदन

- Advertisement -

0 56

बगड़। समाजसेवी संस्था अभिनव प्रगति समिति बगड़ का 47वां वार्षिक समारोह बगड़ नागरिक सदन में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. रामकृष्ण सुमन थे। अध्यक्षता चावो वीरो बालिका पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अशोक कुमार जैफ ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि बगड़ निवासी जयपुर प्रवासी समाजसेवी राजेंद्र सिंह डांगी, पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी थे। कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, समारोह अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों का संस्था कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, नागरिक परामर्श कमेटी एवं महिला परामर्श कमेटी, युवा परामर्श कमेटी एवं ग्रामीण परामर्श कमेटी के सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। संस्था द्वारा संचालित अभिनव महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बगड़ नगर के राजस्थान प्रशासनिक सेवा आरएएस, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी, मेडीकल नीट, खेल एवं अति विशिष्ठ सेवाओं के लिए 14 जनों को बगड़ नगर गौरव सम्मान अवार्ड से नवाजा गया। इनमें अनिशा बिजारणियां, ज्योति भांबू, चिरंजीलाल सैनी प्रबंधक ज्योति विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़, विकास खटोड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान बगड़, यशोजवल सिंह शेखावत, प्रियासी सैनी, ऋतु बागोरिया, नंदिनी स्वामी, निधि खटकड़, नताशा बोयल, रीना गुर्जर, आशीष नूनियां, पंकज जांगिड़ एवं मोहित बोयल को सम्मानित किया गया। बोर्ड एवं विश्वविद्यालय की कक्षाओं में नगर स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 22 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से 578 रजाइयों का वितरण किया

विभिन्न दानदाताओं के आर्थिक सहयोग से 578 रजाइयों का वितरण किया गया। समिति द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए चार सिलाई मशीनें वितरित की गई एवं समिति द्वारा संचालित अभिनव महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पर सिलाई प्रशिक्षण में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली तीन महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रामकृष्ण सुमन ने संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि समिति की ओर से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। समारोह अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार जैफ एवं बनवारीलाल सैनी ने समारोह को सम्बोधित किया। संस्था महासचिव राधेश्याम बुंदेला ने समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीनिवास रूंगटा ने समिति के 47 वर्षों के सफर पर प्रकाश डाला। संस्था उपाध्यक्ष रोहिताश्व सिंह शेखावत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक श्रीराम सैनी ने किया। कार्यक्रम के अतिथियों को शॉल ओढाकर एवं श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर कस्बे के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।