Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

शीतकालीन अवकाश के बावजूद स्कूल संचालन पर शिक्षा विभाग सख्त

चिड़ावा के डालमिया विद्या मंदिर स्कूल समेत चार स्कूलों को दिया नोटिस

- Advertisement -

0 72

चिड़ावा। कस्बे में शीतकालीन अवकाश के बावजूद स्कूलों के संचालन के मामले में आखिरकार शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद खुली है। कस्बे के चार निजी स्कूलों को इस मामले में नोटिस दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर डालमिया विद्या मंदिर स्कूल के संचालन की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद एसीबीईओ सुशील शर्मा की अगुवाई वाली टीम डालमिया विद्या मंदिर पहुंची। जहां पर सामान्य दिनों की तरह धड़ल्ले से स्कूल का संचालन किया जा रहा था। स्कूल का संचालन किए जाने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत स्कूल की छुट्टी करवाई और पांच जनवरी तक अवकाश के दरमियान स्कूल का दुबारा संचालन ना करने की हिदायत दी। यही नहीं एसीबीईओ सुशील शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में स्कूल संचालन को लेकर जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद आगामी कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भी पत्र भेजा जाएगा। एसीबीईओ सुशील शर्मा ने बताया कि कस्बे की एक दर्जन से अधिक निजी स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें से डालमिया विद्या मंदिर समेत चार स्कूलों का संचालन मिला है। सभी की छुट्टी करवाकर नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीईओ एलीमेंट्री इस मामले में पहले भी स्पष्ट कर चुके है यदि विभागीय आदेशों की कोई स्कूल अवहेलना करेगी तो उसकी मान्यता समाप्त करने जैसी कार्यवाही भी शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि डालमिया विद्या मंदिर में पूर्व में भी अवकाश के दिनों में स्कूल संचालन की शिकायतें मिली थी। लेकिन स्कूल प्रबंधन लगातार विभागीय आदेशों की अवहेलना कर रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में सुशील शर्मा के अलावा आरपी लीलाधर सैनी और मुकेश कुमार सैनी शामिल थे।
बॉक्स…
इनका कहना है
अभिभावकों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी कि तेज सर्दी के बावजूद निजी विद्यालय बच्चों को स्कूल में आने के लिए दबाव बना रहे हैं। शिकायत के आधार पर आज स्कूलों का निरीक्षण किया गया। कुछ स्कूलों में बच्चे उपस्थित मिले, उनकी छुट्टी करवाई गई है। विभाग के आदेशों को नहीं मानने वाले ऐसे स्कूल संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।
— सुशील कुमार शर्मा, एसीबीईओ, चिड़ावा