Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

अमृता हाट में स्वयं सहायता की समूह की महिलाओं ने 93 लाख की बिक्री की

11 दिवसीय अमृता हाट मेले का समापन : अन्य उद्यमियों ने 118 करोड़ रुपए की बिक्री की

- Advertisement -

0 36

झुंझुनूं। जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने कहा कि झुंझुनूं जिला शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। अब जिले की महिलाओं को चाहिए कि वह आर्थिक स्वावलंबन में भी अपने कदम बढ़ाए और जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मेले खूब लगते हैं। लेकिन अमृता हाट जैसा अनूठा आयोजन वास्तव में महिलाओं के स्वावलंबन के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा। उन्होंने कहा कि अमृता हाट की बिक्री के आंकड़े यह बयां करते हैं कि आने वाले समय में अमृत हाट एक नई मिसाल कायम करेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए एवं उनको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाने के कार्य के लिए विशेष कैंप लगाकर महिलाओं के आवेदनों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला एवं पूरी टीम को ऐसे शानदार आयोजन की बधाई दी। जिला कलेक्टर ने विभाग साथिन कार्मिकों से कहा कि वह लिंगानुपात के प्रति भी लोगों को जागृत करने का कार्य करें। समापन समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा ने कहा कि 11 दिवसीय मेले में प्रतिदिन होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक गतिविधियों ने लोगों को आकर्षित किया। उन्होंने बताया की अमृता हाट में जिले और राज्य के साथ-साथ अन्य जगहों से आई महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय रही। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। स्वयं सहायता की समूह की महिलाओं द्वारा 93 लाख तथा अन्य उद्यमियों द्वारा 118 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की गई है। विप्लव न्यौला ने जिला कलेक्टर से कहा कि महीने में या सप्ताह में एक निर्धारित तिथि या वार को ऐसे हॉट लगे। ताकि महिलाओं के प्रोडक्ट आसानी से बाजार में बिक्री के लिए आ सके। समापन समारोह में राजीविका के डीपीएम राहुल, अकाउंट ऑफिसर नवीन तिलोटिया भी मंच पर उपस्थित रहे। समापन समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं सर्वाधिक बिक्री करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। झुंझुनूं सीडीपीओ ज्योति रेप्सवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।