Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

मेहाड़ा में बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे बदमाश, पुलिस ने पहले ही चार को दबोच लिया

आरोपियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, सात जिंदा कारतूस व कार जब्त की

- Advertisement -

0 35

खेतड़ी। मेहाड़ा पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर एक अवैध लोडेड पिस्टल, सात जिंदा कारतूस व एक ​स्विफ्ट कार जब्त की है। चारों बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत ने बताया कि रा​ित्र गश्त के दौरान उन्हें क्षेत्र में एक ​िस्वफ्ट कार में चार-पांच संदिग्ध बदमाशों के घूमने एवं उनके पास हथियार होने तथा उनके द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका के संबंध में सूचना मिली। सूचना के आधार पर थानाधिकारी गश्त जाब्ता के साथ रामपुरा, गोविंदासपुरा रोड रेलवे लाइन के पास पहुंचे तो वहां एक सफेद रंग की ​िस्वफ्ट कार दिखाई दी। कार में बैठे लोग पुलिस वाहन को देखकर कार लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर कार को रोका तथा चैक किया।

कार में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो कार चालक ने अपना नाम सर्वेश शर्मा व कार में बैठे उसके अन्य साथियों ने अपना नाम क्रमश: विजय, रोहित तथा सूरजसिंह बताया। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास एक लोडेड देशी पिस्टल मय सात जिंदा कारतूस मिले। उन्हें मौके पर ही जब्ती की कार्रवाई की गई। चार बदमाशों सर्वेश पुत्र उमेश ब्राह्मण (28) निवासी नारेड़ा कलां पुलिस थाना बहरोड़ जिला कोटपूतली बहरोड़ हाल निवासी एफ 262 शिव विहार कॉलोनी निर्माण नगर जयपुर, विजय पुत्र महेन्द्र चौधरी (22) निवासी तुलसीपुरा थाना प्रागपुरा जिला कोटपूतली बहरोड़, रोहित पुत्र राजवीर सिंह (28) निवासी डीगलाना पुलिस थाना मांडन जिला कोटपूतली बहरोड़, सूरजसिंह पुत्र विक्रम सिंह मेघवाल (22) निवासी नानकवास पुलिस थाना मांडन थाना कोटपूतली बहरोड़ को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक अवैध लोडेड देशी पिस्टल व सात जिंदा कारतूस एवं एक ​िस्वफ्ट कार जब्त की गई।

इस कार्रवाई में थाने के कांस्टेबल चोखाराम की विशेष भूमिका रही। इसकी वजह से क्षेत्र में बड़ी वारदात होने से टल गई। यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो ये बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। पुलिस ने समय पर पहुंचकर किसी बड़ी घटना को अंजाम तक पहुंचने से रोक लिया।