Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

सोलो नृत्य प्रतियोगिता में सि‌द्धिमा रही प्रथम, दीप्ती ने दूसरा व मानवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

आबूसर मेले में हुई सितौलिया में कानसूजिया की ढाणी व रुमाल झपट्टा में आबूसर की टीम रही विजेता

- Advertisement -

0 35

झुंझुनूं। आबूसर स्थित ग्रामीण हाट में चल रहे दस दिवसीय शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। मेला परिसर में सुबह के दौरान महिलाओं व बच्चों के लिए परंपरागत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता व शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोपदार ने बताया कि शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर के सौजन्य से आयोजित महिला वर्ग की सितौलिया प्रतियोगिता में कानसूजिया की ढाणी आबूसर की टीम विजेता व मोहल्ला खोरा की टीम उप विजेता रही।

मेले में सितौलिया खेलतीं छात्राएं।

इसी प्रकार रुमाल झपट्टा में आबसूर टीम विजेता व सीतसर टीम उप विजेता, बच्चों की मेंढक दौड़ में मोहन, तन्मय, पिंकी व अंकिता तथा पेपर कप पिरामिड में पूजा व हिमांशु विजेता रहे। शारीरिक शिक्षक धर्मवीर सिंह, मालीराम ओला, खजानी ओला, गीता जानू, मीना मान, धर्मवीर, गंगाधर के सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न हुई। अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरी देवी, स्कूल निदेशक दीपिका मित्तल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेला परिसर में शाम को रंगीलो राजस्थान सांस्कृतिक संध्या हुई। जिसमें 13 प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जिला उद्योग अधिकारी शुभकरण चौधरी ने बताया कि सोमवार को सुबह 11 बजे पुरुष वर्ग की हरदड़ा व दोपहर 12 बजे दादा-पाेता दौड़ प्रतियोगिता होगी। शाम को पांच बजे बज्म-ए-मौसिकी संस्थान की ओर से गीत भरी शाम का आयोजन किया जाएगा।

सोलो नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई

सोलो डांस करती छात्रा

मेले में शनिवार को सोलो नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश थे, वहीं अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के रोहताश बसल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमाशु सिह, अति. कोषाधिकारी अनूप सैनी, प्राचार्य प्रकाश चाहर, रतनलाल वर्मा रहे। कार्यक्रम में विजेताओं व प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण बालाजी टैंट हाऊस के श्रवण सैनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मूलचंद झाझडिया ने किया।

ये रहा प्रतियोगिता का नतीजा

झुंझुनू एकेडमी स्कूल की सि‌द्धिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं केंद्रीय विद्यालय की दीप्ति काला ने दूसरा, जबकि साऊथ पब्लिक स्कूल की मानवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पम्मी जागिड़, प्रियाशी मीणा, पीहू शर्मा, परी डूडी, आराध्या कानोडिया, मुस्कान, प्रियका, खुशी श्रमा, अकिता ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।