Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

गोपाल गौशाला में बनेगा बायोगैस प्लांट, मुंबई प्रवासी तुलस्यान ने दी स्वीकृति

गौ माता को गुड़ एवं गेहूं के आटे से बनी रोटियां इत्यादि खिलाई

- Advertisement -

0 112

झुंझुनूं। सुप्रसिद्ध इन्वेस्टमेंट एडवाइजर मुंबई प्रवासी शशिकांत परमानंद तुलस्यान (एसपी तुलस्यान) ने झुंझुनूं की गोपाल गोशाला में बायोगैस प्लांट लगवाने की घोषणा की है। वे अपनी धर्मपत्नी उमा, पुत्र अभिनंदन, पुत्रवधू मेघा, पौत्र ऋषिकेश एवं पौत्री वेदान्सिका एवं भतीजे आशीष मोहन तुलस्यान के साथ गोशाला का भ्रमण करने आए थे। यहां पर उन्होंने अपने हाथों से गौ माता को गुड़ एवं गेहूं के आटे से बनी रोटियां इत्यादि सामग्री खिलाकर गौ सेवा की।

इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, नरोत्तमलाल राणासरिया, आशीष तुलस्यान, सुमित क्यामसरिया उपस्थित थे। जिन्होंने तुलस्यान परिवार का दुपट्टा ओढाकर गौ माता का प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत अभिनंदन भी किया। एसपी तुलस्यान ने गौशाला परिसर का अवलोकन कर हॉस्पिटल सहित अन्य स्थानों एवं व्यवस्थाओं को देखकर प्रबंध समिति की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि श्री गोपाल गौशाला में वास्तव में गौ माता की सेवा हो रही है। उन्होंने गौशाला में बायोगैस प्लांट लगाने की अपनी ओर से स्वीकृति प्रदान की जिस पर गौशाला पदाधिकारियों ने उनका आभार प्रकट किया।

-झुंझुनूं जिला गौ सेवा समिति कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
जिला गौ सेवा समिति की बैठक का आयोजन रविवार को श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में जिला गौ सेवा समिति के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिले की गौशालाओं से पधारे पदाधिकारी एवं सदस्यों से जिले की गौशालाओं के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। जिसमें अनुदान की प्रक्रिया, गौशाला विकास परियोजना में आवेदन की प्राप्ति, नंदीशाला एवं पंचायत गौशाला निर्माण, पिछले वर्ष का आय व्यय विवरण, बकाया मेंबरशिप, गौशाला की भूमि संपत्ति आदि समस्याओं सहित अन्य विषयों पर प्रमुख रूप से विचार विमर्श किया गया।

सभी का आभार संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन सिंह जानूं ने प्रकट किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में गौ माता की महिमा के बारे में बताते हुए सभी गौशाला संचालकों को गौ सेवा के क्षेत्र में की जाने वाली सेवाओं की सराहना करते हुए गौ संवर्धन के प्रयास और अधिक करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़कीवाला, सचिव सुभाष क्यामसरिया, कोषाध्यक्ष पवन गाडिया, गणेश हलवाई चिड़ावावाला, सम्पत चुड़ैलेवाला, दिनेश ढंढारिया, नेमी अग्रवाल, डॉ. डीएन तुलस्यान, सुरेश कुमार स्वामी, शंकरलाल सैनी, पूरणमल शर्मा गिरावड़ी धाम, पवन दाधीच पपुरना, ओमप्रकाश अग्रवाल बड़ाऊ, हरिनारायण आबूसर, महावीरप्रसाद शर्मा इंडाली, हरिराम कालोटा, मनीराम चिंचड़ौली, अनिता देवी, सुनिता दीदी एवं सुनील गुरुदेव राणासर धाम, बाबूलाल पारीक भड़ौंदा कलां, कैलाशचंद्र भोड़की, प्रतापसिंह धनकड़ किठाना, पाबूदान सिंह, रामनारायण शर्मा एवं मनोहर सिंह बलौदा, अरविंद भालोठिया, गोरधनलाल कुलहरि आबूसर, प्रताप स्वामी चनाना, हनुमान सिंह, रामलाल छापोली, छगन सिंह, परसराम सूरजगढ़िया चिड़ावा, सुरेश खेतान नवलगढ़, प्रकाशचंद सोनी गोठड़ा, दुर्गाप्रसाद पपुरना सहित सहित जिले के सभी गौशालाओं के कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।