Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

सामाजिक संगठनों ने होली के रंगारंग कार्यक्रम में झुंझुनूं के कलाकारों का किया गया सम्मान

चूणा चौक विकास समिति एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था ने किया सम्मान

- Advertisement -

0 58

झुंझुनूं। आज के आर्थिक युग में शहर में कुछ कलाकार ऐसे भी है जो गाने बजाने का शौक तो रखते है। परंतु वे पैसे के लिए नहीं गाते अपितु अपने शौक, लोगों का मान रखने तथा अपनी सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए गाते है। चाहे होली का प्रोग्राम हो, भजनों का, रामचरित मानस पाठ हो ये कलाकार और इनकी पूरी टीम बिना पैसे लिए निशुल्क कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देती है। झुंझुनूं के ऐसे ही कलाकारों का सम्मान चूणा चौक विकास समिति एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शहर के बगड़ रोड स्थित एक गार्डन में आयोजित होली के गीतों के रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित शहर के सैंकड़ों गणमान्य लोगों के बीच किया गया। चूणा चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित ने बताया कि शहर के मशहूर  गायक कलाकार पवन शर्मा टाइपिस्ट, अनिल बाक्यान, अनिल जांगिड़ ऐसे कलाकार है। जो कई वर्षों से ऐसे कार्यक्रम बिना पैसे लिए आयोजित करते आ रहे है। जिनका अभिनंदन किया गया। अभी कुछ दिनों पूर्व ही एक संस्था द्वारा होली के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करवा कर जब इनको 21000 रुपए प्रदान किए तो इन्होंने उक्त राशि तुरंत ही श्री गौपाल गौशाला को प्रदान कर दी जिसकी शहर में सर्वत्र प्रसंसा की जा रही है। कार्यक्रम में चूणा चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित के नेतृत्व में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था, शिव महिम्न मंडल, राम चरित मानस मंडल के सदस्यों द्वारा उक्त कलाकारों का माल्यार्पण कर दुपट्टा ओढाकर साफा बांध कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित होली की धमाल के कार्यक्रम में चूणा चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, उमेश जालान, अशोक तुलस्यान, दीपू टीबड़ा, प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा, प्रमोद चोटिया, गोपीराम पुरोहित, रविशंकर पुरोहित, जयप्रकाश ढेढिया, अरुण राणासरिया, हरफूल बाकोलिया, अजय तिवाड़ी, डॉ. संजय कटेवा, डॉ. उमेश केडिया, रामसिंह कुमावत, अख्तर अली, अशोकसिंह शेखावत, नरेश गाडिया, नेमी अग्रवाल, श्रीकांत पंसारी, पंकज जालान, उमेश खेतान, देवेंद्र खत्री, रघुनाथ पोद्दार, गुड्डू पुरोहित, संजय माथुर, राजकुमार मोरवाल, गोविंद जालान, चिंटू नारनौली सहित शहर के अन्य जन ने उपस्थित होकर इन कलाकारों द्वारा होली के शानदार गीतों की प्रस्तुति का जम कर आनंद लिया।