Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

मुकुंदगढ़ व डूंडलोद में हुए फागोत्सव में छाई होली की मस्ती, लोक कलाकारों ने सजाई शाम

देर रात तक चला कार्यक्रम

- Advertisement -

0 96

मुकुंदगढ़। शहर के वार्ड नंबर 1 में काका चौक पर शुक्रवार रात्रि को फागोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें फतेहपुर की मस्ताना चौक पार्टी और लक्ष्मणगढ़ की शिव मंडली पार्टी ने एक से बढ़कर एक धमाल की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। फागोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल थे। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष मनीष चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन पचलंगिया, सीताराम सोनी, रिक्षपाल शर्मा, योग गुरु संपत शर्मा मंचस्थ अतिथि थे।

इस मौके पर विधायक जाखल ने कहा कि फाल्गुनी कार्यक्रम शेखावाटी की एक ऐतिहासिक धरोहर है। जिसे बचाए रखना हम सभी का फर्ज है। ऐसे में हमें फाल्गुनी कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का मान सम्मान करना चाहिए। ताकि हमारी लोक कला निरंतर चलती रहे। इस दौरान दिवाकर, अविनाश, यमन, सुभाष शर्मा, ओमप्रकाश, संदीप रिणवां, मनु स्वामी, पंकज खंडेलवाल, मनीष शर्मा, सुनील शर्मा, गोगराज सैनी, संतोष शर्मा, महेश जादम, भागीरतमल सैनी, बाबूलाल चेजारा, सुरेंद्र शर्मा, सुनील सैनी, गोविंद शर्मा, सुरेंद्र पोरवाल, विनोद बिर्ख, कपिल सैनी, नरोत्तम चेजारा, ओमप्रकाश बिर्ख, नारायण पीपलवा, मनोज स्वामी, ऋषि पचलंगिया, नरेश कनोई सहित सैंकड़ों मौजूद थे।

डूंडलोद में देर रात तक जमा फागोत्सव

डूंडलोद के श्याम मंदिर में श्याम महोत्सव में आए कलाकार।

डूंडलोद। कस्बे के श्याम मंदिर में चल रहे श्याम महोत्सव के तत्वावधान में शुक्रवार को रात को मंदिर परिसर पर फागोत्सव हुआ। जिसमें देर रात तक मामराज बाजिया के नेतृत्व में शिव ढप मंडल सेठों की कोठी लक्ष्मणगढ़ की ढप पार्टी ने देर रात दर्शकों को शानदार प्रस्तुति पर झूमने को विवश कर दिया। फागोत्सव में मुख्य अतिथि सुरेशचंद्र पारीक थे। विशिष्ट अतिथि महंत योगीजीतनाथ, सुंदरनाथ बाला का बास, डॉ. केडी यादव, समाजसेवी सुभाषचंद्र कौशिक, सुभाषचंद्र भूत, भाजपा नेता शंकरलाल शर्मा थे। अतिथियों ने ढप पर थाप लगाकर फागोत्सव का शुभारंभ किया।

फागोत्सव में स्थानीय कलाकार उमाशंकर शर्मा व ओमी राजस्थानी ने भी बांसुरी के माध्यम से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंच का संचालन मुकेश पारीक ने किया। वहीं आगंतुकों का व कलाकारों का अतिथियों ने दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर भंवरलाल पारीक, सुरेशचंद्र यादव, हरिश पारीक, दिनेश यादव, गोकुलचंद तोलासरिया, श्रीकांत यादव, मुकेश यादव, सरदार यादव, विशाल इंदौरिया, लोकेश पारीक, सोनू पारीक, हेमंत शर्मा, दिनेश मैढ़, गोपाल शर्मा, महेश कुमावत, हुसैन खान, सुभाष पारीक, संजय पारीक, मनीष पारीक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।