Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

झुंझुनूं में सात जगहों से निकाली 2600 ध्वजों की पदयात्रा, ऊंट-घोड़ी नृत्य रहा विशेष आकर्षण

हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के विभिन्न इलाकों से बंधे का बालाजी पहुंची पदयात्रा

- Advertisement -

0 766

झुंझुनूं । हनुमान जन्मोत्सव पर जिलेभर के मंदिरों में सामूहिक सुंदरकांड पाठ, अखंड रामायण पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, सामूहिक हवन व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही। सर्वाधिक धूम जिला मुख्यालय पर स्थित बंधे का बालाजी मंदिर में रही। मंदिर को सवा चार टन फूलों से विशेष रूप से सजाया गया। यहां दिनभर बालाजी के दर्शन करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। पूरे दिन मेला भरा। इससे पहले शहर में सात जगहों से 2600 ध्वजों की पदयात्रा निकाली गई। वार्ड 45 स्थित बड़ का बालाजी मंदिर से ऊंट-घोड़ों व डीजे के साथ रवाना हुई पदयात्रा गाडिया चौक, कपड़ा बाजार, गूदड़ी बाजार, जोशियों का गट्‌टा, छावनी बाजार, नेहरू मार्केट होते हुए गांधी चौक पहुंची। जहां सभी पदयात्राओं का संगम हुआ। इसके बाद पदयात्रा शाहों का कुआं, शाह मार्केट,‎ जेपी जानू स्कूल, रोडवेज बस‎ स्टैंड, कलेक्ट्रेट सर्किल, मंडावा‎ मोड, केंद्रीय विद्यालय हाेते हुए बंधे‎ का बालाजी मंदिर पहुंची। पदयात्रा में शामिल भक्त वार्ड 45 स्थित बड़ का बालाजी मंदिर से 800, कारूंडिया रोड स्थित खातियों की बगीची से 400, गांधी पार्क से 500, मुनी आश्रम से 251, गणेश मंदिर के पास से 200, चूणा चौक स्थित रामलीला पार्क से 200 व रोड नंबर दो स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर से 251 ध्वज लेकर बंधे का बालाजी पहुंचे। पदयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पदयात्रियों के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर भी लगाए गए।

शहर के विभिन्न मंदिरों में हुए सुंदरकांड पाठ व नवचंडी महायज्ञ जैसे आयोजन

संकट मोचन बालाजी मंदिर में पूजा करते हुए।

छावनी नरेश बालाजी मंदिर में नवचंडी महायज्ञ के बाद दो दिवसीय महोत्सव संपन्न हुआ। छावनी नरेश बालाजी सेवा समिति के व्यवस्थापक शशिकांत महमिया ने बताया कि चौबीस घंटे चल रहे अखंड सुंदरकांड पाठ के बाद पंडित मुकेश महमिया के आचार्यत्व में नवचंडी महायज्ञ हुआ। बजरंग बली का रजत आभूषणों से शृंगार किया।

इधर, बड़ का बालाजी मंदिर में सुंदरकांड पाठ परिवार के सौजन्य से सुंदरकांड पाठ किया गया। इससे पहले सोमवार रात को भजन संध्या हुई। जिसमें तारानगर के शास्त्रीय गायक सीताराम टेलर, महंत रमेश व्यास, सुशील केडिया आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। खेमी शक्ति रोड स्थित मुनी आश्रम स्थित बालाजी मंदिर में महाआरती के बाद प्रसाद का आयोजन किया गया। पुराना पोस्ट ऑफिस स्थित अखाड़े का बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय आयोजन हुआ। पुजारी शंभुदयाल ढंड ने बताया कि मंगलवार को सुबह अखंड रामायण पाठ संपन्न हुआ। रात को भजन संध्या हुई। शाहों के कुएं के पास स्थित सालासर संकट मोचन बालाजी मंदिर में बजरंग बली का शृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। छींपियों की ढाणी स्थित जयवीर हनुमान मदिर मेहंदीपुर धाम का वार्षिकोत्सव मनाया। विद्या नाथ महाराज के सानिध्य में भजन संध्या हुई।