Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

स्पाइन कबड्डी लीग द्वारा आयोजित जूनियर बॉयज कबड्डी लीग का हुआ शुभारंभ

बच्चों ने द ग्रेट खली के साथ खिंचवाई तस्वीरें, सेल्फी भी ली

- Advertisement -

0 72

झुंझुनूं। स्पाइन कबड्डी लीग और झुंझुनूं इकाई खेलो भारत गतिविधि द्वारा झुंझुनूं अकेडमी में शूरवीर डिफेंस अकेडमी के इंडोर स्टेडियम में जूनियर बॉयज कबड्डी लीग का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल केके रेपसवाल, मुख्य वक्ता एबीवीपी जयपुर प्रांत के प्रांत मंत्री अभिनव सिंह, झुंझुनूं अकेडमी के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी व डायरेक्टर आकाश मोदी, स्पाईन कबड्डी लीग के चेयरमैन योगेश शर्मा, झुंझुनूं पीआरओ हिमांशु सैनी, अंगद देव सिंह मंडावा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल केके रेप्सवाल ने कहा कि पढ़ने वाले छात्र के लिए जितना महत्व पढाई का है। उतना ही महत्व खेल का भी है।

प्रांत मंत्री अभिनव सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं और समाज के बीच रहकर देश निर्माण का कार्य कर रही है, तो वही युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए खेलो भारत गतिविधि के माध्यम से से देश मे प्रतिभावान युवाओ को मौके देने का काम कर रही है। इस मौके पर डब्लूडब्लूई सुपरस्टार द ग्रेट खली ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। गौरव संपत सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें खेलों के प्रति अपनी भावनाओं को बदलना चाहिए और खेल को ही लक्ष्य बनाकर हम अपना वह परिवार व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते हैं। खिलाड़ियों को पूरे मन के साथ खेलों में अपनी भूमिका करनी चाहिए। इस मौके पर झुंझुनूं अकेडमी के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी ने कहा कि खेलो के माध्यम से व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। स्पाईन कबड्डी लीग के चेयरमैन योगेश शर्मा ने कहा कि भारतीय परंपरा में खेल का एक अपना महत्व है और युवा पीढ़ी को कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी जैसे खेलों को भी महत्व देनी चाहिए।

द ग्रेट खली से मिलने को उत्साहित रहे बच्चे।

इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह चौहान, प्रांत सहमंत्री क्षितिज पारीक, प्रांत सोशल मीडिया सह सयोजक नीतिश, जिला प्रमुख परमेन्द्र कुल्हार, जिला संयोजक पंकज सैनी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सतवीर मीणा, जीवेम समूह की एमडी निरजा मोदी, डायरेक्टर आशुतोष मोदी, रानू मोदी, आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास अधीक्षक कुरड़ाराम धींवा, प्रिंसिपल डॉ. रविशंकर शर्मा, वाइस प्रिंसिपल सरोज सिंह, पीआरओ अरविंद शर्मा, आरएसएस से जिला कार्यवाह योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

जीवेम छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने सभी खिलाड़ियों को झुंझुनूं जिले की विशेषता को अवगत करवाते हुए कहा कि झुंझुनूं जिला विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है चाहे वो फ़ौज की बात हो या शिक्षा की दोनों में जिला हमेशा अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि फौजी और खिलाडी तभी सफल है। जब उसके भीतर जीत का जज्बा व जुनून है। इसलिए सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। पहले दिन कार्यक्रम में कैप्टन रामनिवास, सत्यदेव सिंह, महेंद्र सिंह, कैलाश सूरा, दीपक तनेजा, संदीप तनेजा, भूपेंद्र सिंह, आजाद सिंह, शूरवीर डिफेंस एकेडमिक डायरेक्टर अमित शर्मा, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा  एवं प्रशासक कमलेश कुलहरि उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह में सभी स्टाफ मेंबर्स, स्पोर्ट्स कोच एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अतिथियों का किया गया स्वागत
सर्वप्रथम सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व गुलदस्ते भेंट कर तथा अंग वस्त्र पहनाकर बैंड की जोशीली देश भक्ति धुनों से स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों द्वारा श्रीफल चढ़ाकर दीप-दान के साथ किया गया। इस के पश्चात स्कूल के छात्र-छात्रों ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम को दिशा दी तथा राजस्थानी कला से रूबरू करवाने के लिए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।