Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

जिला स्तरीय तैराकी के दूसरे दिन भी बिरला स्कूल पिलानी का दबदबा बरकरार

बिरला स्कूल पिलानी में चल रही है जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता

- Advertisement -

0 75

पिलानी। कस्बे के बिरला स्कूल पिलानी में जिला स्तरीय तैराकी का आयोजन राष्ट्रीय तैराकी संघ के तत्वावधान झुंझुनूं जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित दूसरे दिन भी बिरला स्कूल के तैराकों ने अपने कौशल का प्रदर्शन चित परिचित अंदाज में किया। दूसरे दिन हुई प्रतियोगिता बालक वर्ग 12 में 100 मीटर स्पर्धा में बिरला स्कूल पिलानी के श्रेयांश प्रथम रहे 50 मीटर बैक स्ट्रोक में बिरला स्कूल पिलानी के राघव तथा अरिंदम कश्यप प्रथम तथा द्वितीय रहे। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बालक वर्ग 12 में प्रथम स्थान राघव बिरला स्कूल पिलानी ने तथा द्वितीय स्थान सात्विक, वेदांत इंटरनेशनल स्कूल चिड़ावा रहे। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बालक वर्ग 12 में बिरला स्कूल पिलानी के राघव प्रथम तथा सात्विक वेदांत इंटरनेशनल स्कूल चिड़ावा के द्वितीय स्थान पर रहे। 50 मीटर बटरफ्लाई बालक वर्ग 12 में अरिंदम कश्यप बिरला स्कूल पिलानी के प्रथम तथा श्रेयांश बिरला स्कूल पिलानी द्वितीय स्थान पर रहे।

बालक वर्ग 14 में 400 मीटर फ्रीस्टाइल में सार्थक सिंह बिरला स्कूल पिलानी के प्रथम तथा विद्यालय के ही स्वेतार्क सेन गुप्ता द्वितीय रहे। बालक वर्ग 14, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम स्थान बिरला स्कूल पिलानी के सार्थक सिंह और विद्यालय के ही आरव प्रधान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 14 के 100 मीटर बैकस्ट्रोक की स्पर्धा में सुमोनित सेन गुप्ता बिरला स्कूल पिलानी के प्रथम रहे। बालक वर्ग 14 में 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में बिरला स्कूल पिलानी के विभोर शर्मा प्रथम तथा देवआशीष पंत द्वितीय स्थान पर रहे। इसी शैली के 100 मीटर प्रतियोगिता में विभोर शर्मा बिरला स्कूल पिलानी प्रथम तथा स्वेतार्क सेन गुप्ता द्वितीय रहे। बालिका वर्ग 14 के 50 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में आकृति बेनीवाल बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की प्रथम तथा ख्याति शर्मा बिरला स्कूल पिलानी की द्वितीय रही।

बालिका वर्ग 14 की 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की त्विसा चंद्रा प्रथम तथा विद्यालय की ही मिहिर मेहता द्वितीय स्थान पर रही। बालक वर्ग 17, 50 मीटर फ्रीस्टाइल में बिरला स्कूल पर पिलानी के काव्य कुमार प्रथम तथा विद्यालय के आशीष कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर फ्री स्टाइल कि स्पर्धा में काव्य कुमार प्रथम बिरला स्कूल पिलानी और विद्यालय के आशीष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 50 मीटर स्पर्धा ब्रेस्ट स्ट्रोक में बिरला स्कूल पिलानी के प्रिंस ने प्रथम तथा आशीष कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बालक वर्ष 17 में प्रथम स्थान प्रिंस प्रथम तथा आशीष कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में भी विद्यालय के दोनों छात्र प्रिंस और आशीष क्रमशः प्रथम तथा द्वितीय रहे। वहीं इसी वर्ग में बिरला स्कूल पिलानी के आशीष ने 200 मीटर फ्री स्टाइल 400 मीटर फ्री स्टाइल तथा 800 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग 17 में 200 मीटर फ्री स्टाइल में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की अरण्य पारीक प्रथम तथा अदिति सिंह द्वितीय स्थान पर रही। इसी तरह 400 मीटर फ्रीस्टाइल में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की अरण्या पारीक प्रथम 50 मीटर बालिका वर्ग 17 की मान्य मित्तल बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की प्रथम रही 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बालिका वर्ग 17 में मान्य मित्तल प्रथम तथा बीबीवीपी की अवनी त्यागी द्वितीय स्थान पर रही। वहीं 100 मीटर की ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा बालिका वर्ग 17 में बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की अवनी त्यागी प्रथम रही 50 मीटर बटरफ्लाई में विद्यालय के ही माया मित्तल प्रथम रही। बालक वर्ग 19 में आदित्य ने 50 मीटर बटरफ्लाई में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग के मनस्वी ग्रेवाल ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तथा 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक और 200 व्यक्तिगत मैडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर फ्रीस्टाइल बालिका वर्ग 19 बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की गीतिका ने प्रथम तथा साक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग 19 में बिरला स्कूल पिलानी की जलपरी अनुषा ने 200 मीटर व्यक्तिगत मैडल 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मीटर बैक स्ट्रोक 200 मीटर फ्री स्टाइल और 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह और प्रधान अध्यापक डे विंग सुरेंद्र प्रकाश आनंद, स्कूल बर्सर अनिल अवस्थी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जिला तैराकी संघ के सचिव लाल साहब सिंह, उपाध्यक्ष भृगु सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सदस्य संदीप घोष, सहसचिव संचित सागर ने समापन की विधिवत विधिवत औपचारिकताओं को पूरा करवाया तथा समापन के समय सभी ने आयोजकों की सराहना की और बिरला स्कूल पिलानी के मीडिया प्रभारी अमरदीप शर्मा ने सभी का धन्यवाद दिया और समापन की विधिवत घोषणा के पश्चात सभी पत्रकारों को प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई।