Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

रोडवेज बस लेकर पेट्रोल पम्प से 40 हजार रुपए चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया शातिर चोर, पहले से कई केस दर्ज

- Advertisement -

0 93

झुंझुनूं । मंडावा कस्बे में रोडवेज बस लेकर पेट्रोल पंप से 40 हजार रुपए चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ठठावला, रतनगढ़, जिला चूरु निवासी सुनील कुमार उर्फ अंकित उर्फ लीलाधर उर्फ कालिया उर्फ कपिल पुत्र मधाराम है। उसने 7 मई की रात्रि को फतेहपुर रोड स्थित चौधरी चन्द्रभान फिलिंग स्टेशन से 40, हजार रुपए चोरी कर लिए थे। थाना प्रभारी रामपाल मीणा ने बताया कि 8 मई को बाबूलाल निवासी लुमास का बास ने रिपोर्ट पेश की कि मैं चोधरी चन्द्रभान फिलिंग स्टेशन फतेहपुर रोड पर मुनिम का काम करता हूं, 7 मई को पम्प पर कैश रात्रि को काउन्टर से 40 हजार रुपए चोरी हो गया है। थानाधिकारी रामपाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा प्रकरण में अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर कस्बा मण्डावा, फतेहपुर, रतनगढ व ईलाका थाना के विभिन्न स्थलों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर विश्लेषण किया। अज्ञात मुलजिम का तकनीकी संसाधनों व मुखबीरी तंत्र की सहायता से लगातार पीछा किया जाकर मुलजिम सुनील कुमार उर्फ अंकित उर्फ लीलाधर उर्फ कालिया उर्फ कपिल पुत्र मधाराम जाति जाट, निवासी ठठावला, पुलिस थाना रतनगढ़, जिला चूरु को दस्तयाब किया। आरोपी शातिर चोर है जिसके खिलाफ कोतवाली झुंझुनूं, नवलगढ़, दादीया सीकर, उद्योग नगर सीकर सहित 6 आपराधिक प्रकरण है, जो सभी चोरी नकबजनी के है।

पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश अनिल सोमरा गिरफ्तार

सुलताना पुलिस की गिरफ्त में 5 हजार का इनामी बदमाश।

सुलताना । पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश अनिल सोमरा को गिरफ्तार किया है। सुलताना थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि विशेष टीम ने अाराेपी अनिल सोमरा को गिरफ्तार किया। 5 जनवरी की रात सारी निवासी व्यक्ति के साथ कुछ लाेगाें ने शराब के रुपए की बात काे लेकर अपहरण कर मारपीट की थी। जिसमें राजवीर व अनिल साेमरा समेत कुछ लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मालुपुरा निवासी अनिल फरार था। एसपी ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम घाेषित किया था।