Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

गुजरात के भावनगर से गिर नस्ल की 13 गाय पहुंची झुंझुनूं की गोपाल गोशाला

गोपाल गौशाला में गिर गायों का गौदान कार्यक्रम हुआ, यूपीएससी टॉपर का भी किया सम्मान

- Advertisement -

0 87

झुंझुनूं। श्री गोपाल गौशाला नवाचार के क्रम में गिर गाय का पालन करने के लिए 13 गिर गाय भावनगर गुजरात से लेकर आई है। गौशाला में गिर गाय के तेरह उदारमना दानदाताओं में से नौ गौभक्त स्थानीय दानदाताओं की ओर से गौ दान की विधिवत रूप से पूजा अर्चना सामूहिक रूप से एकादशी रविवार की गई। पूजा करने वाले गौभक्त श्री केशरदेव तुलस्यान परिवार के डॉ. डीएन तुलस्यान, चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार के प्रदीप पाटोदिया, नरोत्तमलाल जालान परिवार के उमेश जालान एवं दिनेश जालान, सत्यनारायण हलवाई परिवार के परमेश्वर, शिवचरण एवं जुगल किशोर हलवाई, काशीनाथ जालान परिवार के नारायण जालान एवं शिवकुमार जालान, संतकुमार केडिया परिवार के अशोक कुमार केडिया, सपना अनिल राणासरिया परिवार, बनवारीलाल टेकड़ीवाल परिवार के रवि टेकड़ीवाल, रघुनाथप्रसाद पोद्दार परिवार ने पंडित महावीर प्रसाद शर्मा बीदासर वालों के आचार्यत्व में विधि विधान के साथ गौदान की पूजा अर्चना की।

यूपीएससी में 132वीं रैंक पाने वाले माधव गुप्ता का सम्मान।

इस अवसर पर गिर गाय पालन के लिए नवनिर्मित गौ भक्त दानदाता स्वर्गीय मणीदेवी ढंढारिया एवं स्वर्गीय बिहारीलाल ढंढारिया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र राधेश्याम ढंढारिया, सुपौत्र राहुल एवं राज ढंढारिया (राहुल फुटकेयर लिमिटेड जयपुर) के सौजन्य से बनाए गए शेड का शिलालेख पटिट्का का अनावरण करके लोकार्पण भी किया गया। तत्पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन मंच पर गौशाला के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता एवं भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। जिसमें यूपीएससी परीक्षा में 132वीं रैंक प्राप्त करने वाले माधव गुप्ता सुपुत्र राजेश गुप्ता परिवार, उपस्थित नौ गिर गाय के दानदाता परिवार, एवं नवनिर्मित शेड के दानदाता राधेश्याम ढंढारिया परिवार का गौशाला की ओर से दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ गौ माता का प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया ने दिया। जबकि सभी का आभार मंत्री नेमी अग्रवाल ने प्रकट किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन पीआरओ डॉ. डीएन तुलस्यान ने किया। इस अवसर पर गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, ताराचंद गुप्ता, विश्वनाथ टीबड़ा, आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, बालकिशन भुकानिया, दुर्गादत्त तुलस्यान, डॉ. दिलीप मोदी, राजेश ढेढिया, अंकित पाटोदिया, श्यामसुंदर जालान, नूआंवाला, कमल केजड़ीवाल, श्यामसुंदर तुलस्यान, बंटी पंसारी, नरोत्तमलाल राणासरिया, जुगलकिशोर मोदी, अजीत राणासरिया, श्यामसुंदर टीबड़ा, विनोद सिंघानिया, दिनेशचंद्र अग्रवाल, भीम शाह, प्रमोद टीबड़ा, प्रहलाद अग्रवाल, कमल डालमिया, नवल खंडेलिया, सीए पवन केडिया, राजेश केजड़ीवाल, शशिकांत चनानिया, प्रमोद जालान, नरेश परसरामपुरिया, नवल खंडेलिया, योगेश हसांसरिया, जितेंद्र शर्मा, श्यामसुंदर मोदी, रमेश गाडिया, चंडीप्रसाद ढंढारिया, नरेश ढंढारिया, संत कुमार ढंढारिया, दीपक ढंढारिया सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य एवं गौ भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।