Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

बाबा गंगाराम महोत्सव के स्वर्ण जयंती वर्ष के शुभारंभ के लिए ध्वजारोहण व शोभायात्रा निकाली

गंगा दशहरा के अवसर पर श्री बाबा गंगाराम महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों का साथ हुआ संपन्न

- Advertisement -

0 215

झुंझुनूं। श्री पंचदेव मंदिर में आयोजित बाबा गंगाराम गंगा दशहरा महोत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ रविवार को धूमधाम एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पंचदेव मंदिर में इस अवसर पर भजन संध्या, छ‌प्पन भोग एवं दर्शन पूजन के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कोलकाता के कारीगरों ने मंदिर का आकर्षक शृंगार किया। फूलों से सुसज्जित बाबा की प्रतिमा सबका मन मोह रही थी। ज्ञात हो कि आगामी वर्ष श्री पंचदेव मंदिर बाबा गंगाराम धाम की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इसलिए सुबह स्वर्ण जयंती वर्ष के विधिवत शुभारंभ के लिए ध्वजारोहण, पूजन एवं मंदिर परिक्रमा शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य ध्वजा के साथ 400 महिलाएं हाथ में ध्वजा लेकर जयकारे लगाते हुए चल रही थी।

भक्तजन बैंड की धुन पर नाचते गाते हुए उत्साह प्रकट कर रहे थे। भजन गायक संजय शर्मा एवं संजीव कोहली मुंबई ने भजन गाए एवं पूरे मार्ग में फूलों की बौछार की जा रही थी। ट्रस्टी अनिल कुमार मोदी ने बताया कि अगले वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे। धार्मिक, सामाजिक और जन सेवा के कार्यों का सिलसिला पूरे वर्ष भर चलेगा। महोत्सव में बाबा गंगाराम अमृतवाणी का सामूहिक संगीतमय पाठ हुआ। पाठ वाचन बीकानेर से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रवेश शर्मा की अगुवाई में किया गया। दोपहर को पंचदेव मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित हुई। जिसमें विशेषकर कोलकाता के लोकप्रिय कलाकार संजय शर्मा ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति से वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। उनके गाए भजनों में ‘गंगा जैसे पावन हैं ये बाबा गंगाराम’, ‘बाबा गंगाराम बनाते पल में बिगड़े काम’, ‘जय-जय बाबा गंगाराम सबसे प्यारा तेरा नाम’, बाबा गंगाराम करते पल में वारे न्यारे’ जैसे भजन बहुत सराहे गए। भक्तजन झूमते नाचते हुए बाबा के जयकारों का उद्घोष कर रहे थे। बाबा का महोत्सव पुष्प वृष्टि करके एवं बधाई बांटकर मनाया गया। भजन गायक राकेश बावलिया, रवि तुलस्यान, मनोज ठठेरा, पंकज दाधीच एवं अन्य कलाकारों ने भी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

पंचदेव मंदिर में महोत्सव के दौरान पाठ वाचन करते हुए।

आशीर्वाद मंदिर में भी दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था। सफेद संगमरमर से निर्मित त्याग, वैराग्य, भक्ति और समर्पण के प्रतीक आशीर्वाद मंदिर में भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन एवं शक्ति स्वरूपा देवी गायत्री के दिव्य विग्रह की फूलों से सुसज्जित झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। कार्यक्रम में कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सूरत, पुणे, गोरखपुर, रायपुर, इंदौर, नासिक सहित देश के विभिन्न भागों से आए भक्तों ने भी हिस्सा लिया एवं भजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामचंद्र मोदी, गिरीश सराफ, सुनील मोदी, प्रदीप पटोदिया, प्रदीप मोदी, बिमल टमकोरिया, महेश मोदी, निर्मल मोदी, महेंद्र गोटेवाला, संजीव मोदी, प्रमोद मोदी, अशोक सुलतानिया, अंकुर मोदी, राकेश हलवाई, अरुण राणासरिया, सुरेश मोदी, रमाकांत मोदी, नरेंद्र मोदी आदि का विशेष योगदान रहा। प्रतिवर्ष ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को गंगादशहरा के अवसर पर मंदिर के पाटोत्सव पर्व के रूप यह महोत्सव मनाया जाता है। धार्मिक एवं भक्तिमय परिवेश में महाआरती से समारोह का समापन हुआ। बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं भक्तगण पधारे। कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ। ट्रस्टी अनिल कुमार मोदी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।