Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

पीड़ित व्यक्ति के पास खुद पहुंचे अध्यक्ष मनोज मील व सदस्या नीतू सैनी, बीमा क्लेम का चेक दिया

जिला उपभोक्ता आयोग ने पेश की मानवता की मिसाल

- Advertisement -

0 65

झुंझुनूं। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील और सदस्या नीतू सैनी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक पीड़ित व्यक्ति के पास स्वयं जाकर उन्हें बीमा राशि का चेक दिया। जानकारी के मुताबिक घरड़ाना खुर्द निवासी रणवीर सिंह एक हादसे में घायल हो गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें 100 प्रतिशत डिसेबल घोषित कर दिया था। क्योंकि रणवीर सिंह बैड से खड़े तक नहीं हो सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रूपए सालाना की बीमा करवा रखी थी। ऐसे में रणवीर सिंह के परिजनों ने बीमा कंपनी से दो लाख की बीमा राशि का क्लेम किया। लेकिन बीमा कंपनी इसे देने में आनाकानी कर रही थी।

असहाय बुजुर्ग को गाड़ी के अंदर जाकर कागजी कार्रवाई करते अध्यक्ष मनोज मील।

इसके बाद मामला जिला उपभोक्ता आयोग में पहुंचा। जहां पर लोक अदालत में बीमा कंपनी दो लाख की बीमा राशि देने पर राजी हुई और अवार्ड पारित किया गया। इस दौरान बीमा कंपनी और रणवीर सिंह के परिजनों में बातचीत हुई और बीमा कंपनी के दो लाख रूपए का चैक लेने रणवीर सिंह को लेकर उसके परिजन झुंझुनूं पहुंच गए। जब इस बात की जानकारी अध्यक्ष मनोज मील को लगी, तो उन्होंने तुरंत सदस्या नीतू सैनी को साथ लिया। दोनों खुद ही गाड़ी में लेटे हुए रणवीर सिंह के पास पहुंच गए। जिन्होंने परिजनों से कहा कि जब रणवीर सिंह की हालत बेहद खराब है, तो इन्हें यहां लेकर ही नहीं आना था। फिर भी अब उन्हें ले आए तो कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। आयोग द्वारा की जाने वाली कागजी कार्रवाई वैन में ही पूरी करवाई गई और उन्हें चेक दिया गया। साथ ही परिजनों से निवेदन किया कि वे रणवीर सिंह का पूरा ख्याल रखे। आयोग अध्यक्ष मनोज मील और सदस्य नीतू सैनी के इस कदम की आसपास मौजूद लोगों ने भी प्रशंसा की, वहीं रणवीर सिंह ने भी आयोग का आभार जताया।