Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

एसीबीईओ अचानक सरकारी स्कूलों में पहुंचे तो वहां के हालात देख चौंक गए, 15 कार्मिक मिले गायब

चिड़ावा ब्लॉक की सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया

- Advertisement -

0 60

चिड़ावा। एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा, कयूम अली, सहायक प्रशासनिक अधिकारी शेखर शर्मा, आरपी मुकेश कुमार सैनी व लीलाधर सैनी की टीम ने शनिवार को चिड़ावा ब्लॉक की सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 15 कार्मिक नदारद मिले।

एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि  शनिवार को राउमावि नरहड़, सूबेदार निहाल सिंह राउमावि नूनियां गोठड़ा, राउमावि बख्तावरपुरा, सेठ रामप्रताप राउमावि सुलताना, राप्रावि पावड़िया की ढाणी, राप्रावि आदर्श बस्ती नूनियां गोठड़ा आदि स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नूनिया गोठड़ा स्कूल में वाइस प्रिंसिपल सुनिल सैनी, वाइस प्रिंसिपल विमला चाहर, वरिष्ठ अध्यापिका सुषमा पूनियां, वरिष्ठ अध्यापिका मुन्नीदेवी, शारीरिक शिक्षक रणवीर सिंह कटेवा, अध्यापिका एल—2 समिता, अध्यापिका एल—2 सुनिता कुमारी, अध्यापिका एल—1 सुमन कटेवा, प्रयोगशाला सहायक सुनिता, नरहड़ में प्रिंसिपल महेश कुमार पारीक, व्याख्याता रेणु कुमारी, व्याख्याता मनीषा शर्मा, वरिष्ठ अध्यापिका जामवन्ती, अध्यापिका एल—1 शशिकला शर्मा, शारीरिक शिक्षिका दिलराज कौर अनुपस्थित मिली। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा राप्रावि आदर्श बस्ती नूनियां गोठड़ा को साफ सफाई एवं रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं मिलने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी

सोती के स्कूल में बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी देते हुए प्रभारी इंदिरा महला।

सोती के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन के प्रयासों से शुरू किए गए ‘सुरक्षित स्कूल -सुरक्षित राजस्थान’ अभियान के तीसरे चरण में ‘गुड टच बैड टच’ के बारे में जानकारी दी। प्रभारी इंद्रा महला ने विद्यार्थियों को बताया कि वे किस प्रकार असुरक्षित महसूस होने पर मदद ले सकते हैं। साथ ही बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, अमित शर्मा एवं संतोष नेहरा इत्यादि मौजूद रहे।

लक्ष्मण सिंह ने दिया विद्यालय को बड़ा उपहार
खिरोड़। मोहनवाड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मोहनवाड़ी के निवासी एवं भामाशाह रिटायर्ड प्रिंसिपल लक्ष्मण सिंह शेखावत ने विद्यालय में लगभग एक लाख रुपए की लागत से विद्यालय के मुख्य मंच पर टीन शैड तैयार करवाया है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ और प्रधानाचार्य रोहिताश मीना ने भामाशाह लक्ष्मण सिंह शेखावत और उनके सुपुत्र प्रदीप सिंह का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि लक्ष्मण सिंह द्वारा पूर्व में भी विद्यालय में 16 लाख रुपए से अधिक की राशि का विकास कार्य करवाया है। इधर ग्रामीणों द्वारा भी लक्ष्मण सिंह शेखावत द्वारा करवाए गए निर्माण कार्य को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।