Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब झुंझुनूं से सीकर 20 और जयपुर 40 रुपए में कर सकेंगे सफर

पैसेंजर ट्रेनाें में चार साल पहले कोरोना काल में बंद किया गया पुराना किराया फिर से लागू हुआ

- Advertisement -

0 79

झुंझुनूं । रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने जनरल टिकट का किराया कम कर दिया है। अब पैसेंजर ट्रेनाें में जनरल टिकट लेकर 50 किमी तक सफर करने के लिए 10 रुपए किराया ही देना होगा। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से यह किराया लागू हाे गया है। अब झुंझुनूं से सीकर का किराया 40 से घटकर 20 रुपए हाे गया। इसी तरह झुंझुनूं से जयपुर तक के अब 40 रुपए ही लगेंगे। दरअसल कोरोना काल से पहले तक साधारण ट्रेनाें में न्यूनतम किराया दस रुपए था, लेकिन काेराेना के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो रेलवे ने सभी ट्रेनाें काे स्पेशल का दर्जा देकर किराया 10 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया था। जिसे करीब चार साल बाद अब रेलवे बोर्ड ने वापस कम किया है। रेलवे बोर्ड के अादेश के बाद यूटीएस सिस्टम और यूटीएस एप व आईआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर दिया गया है।

स्पेशल के नाम पर ले रहे थे तीन गुणा अधिक किराया
काेराेना काल में मार्च 2020 में ट्रेनाें का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद रेलवे ने भीड़ कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनाें का संचालन किया। जिसमें साधारण ट्रेनाें के नंबराें के अागे 0 लगाकर उन्हें स्पेशल के नाम से चलाया अाैर किराया बढ़ा दिया था। यानी न्यूनतम किराया 30 रुपए कर दिया गया। पिछले चार साल से पैसेंजर ट्रेनाें में बढ़ा हुआ किराया वसूला गया। लेकिन अब रेलवे बोर्ड के इस फैसले से लोकल ट्रेनों में 50 किमी तक की यात्रा करने पर मात्र 10 रुपए किराया देना होगा। रेलवे मे 50 से हर 10 से 15 किलोमीटर तक यात्रा करने पर 5 रुपए किराया बढ़ेगा। अब 30 रुपए में यात्री 90 किलोमीटर तक की यात्रा कर पाएंगे।

झुंझुनूं-सीकर-लाेहारू रूट पर 6 ट्रेनाें में लागू हाेगा घटा किराया
रेलवे बाेर्ड की अाेर से साधारण ट्रेनाें में न्यूनतम किराया दस रुपए करने का सीकर-झुंझुनूं व लाेहारू रूट पर छह ट्रेनाें में यात्रियाें काे इसका फायदा हाेगा। इसके तहत बठिंडा से लाेहारू, झुंझुनूं से सीकर हाेकर जयपुर चलने वाली ट्रेन, जयपुर से सीकर व झुंझुनूं हाेकर बठिंडा जाने वाली ट्रेन, सीकर से झुंझुनूं हाेकर रेवाड़ी चलने वाली ट्रेन, रेवाड़ी से लाेहारू, झुंझुनूं हाेकर सीकर तक चलने वाली ट्रेन, सीकर से झुंझुनूं हाेकर लाेहारू जाने वाली डेमू ट्रेन अाैर लाेहारू से झुंझुनूं सीकर हाेकर जाने वाली डेमू ट्रेन में यह सुविधा मिलेगी। डेमू ट्रेन सुबह सीकर में कुछ समय रुक कर जयपुर तक जाती है।

साधारण ट्रेनाें में किराया इस तरह रहेगा
झुंझुनूं से नूअां के अब 10 रुपए, पहले 30 थे
झुंझुनूं से मुकुंदगढ़ के अब 10 रुपए, पहले 30 थे
झुंझुनूं से नवलगढ़ के अब 10 रुपए, पहले 30 थे

झुंझुनूं से सूरजगढ़ के अब 10 रुपए, पहले 30 थे
झुंझुनूं से सीकर के अब 20 रुपए, पहले 40 थे
झुंझुनूं से रींगस के अब 30 रुपए, पहले 55 थे
झुंझुनूं से जयपुर के अब 40 रुपए, पहले 75 थे

झुंझुनूं से लाेहारू के अब 20 रुपए, पहले 35 थे
झुंझुनूं से रेवाड़ी के अब 35 रुपए, पहले 65 थे
झुंझुनूं से हनुमानगढ़ के अब 60 रुपए, पहले 105 थे
झुंझुनूं से बठिंडा के अब 75 रुपए, पहले 130 थे