Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

10 हजार मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में अंकित और महिला वर्ग में कोमल रही विजेता, लंबी कूद में अभिषेक व किरण ने बाजी मारी

पिलानी में जिला स्तरीय सीनियर व यूथ एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

- Advertisement -

0 36

पिलानी। झुंझुनूं जिला एथेलेटिक संघ के तत्वावधान में सीनियर एवं यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता समापन सफलतापूर्वक हुआ। जिला एथेलेटिक संघ सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्थानीय एनएस अकेडमी कोर्ट रोड पिलानी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10000 मीटर पुरुष वर्ग में अंकित कुमार प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय, आदित्य कुमार तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कोमल प्रथम स्थान पर रही। 5000 मीटर पुरुष वर्ग में राहुल कटारिया प्रथम, सौरभ द्वितीय, रक्षित तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कोमल प्रथम स्थान पर रही।

1000 मीटर दौड़ यूथ बालक वर्ग में सचिन प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय एवं मनीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में ज्योति, सानिया क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं 1500 मीटर पुरुष वर्ग में वासुदेव प्रथम, मनमोहन द्वितीय एवं अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में निकिता शर्मा प्रथम, माही राठौड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटी पुरुष वर्ग में बंटी प्रथम एवं अमित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में माही राठौड़ प्रथम रही तथा ममता तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा संदीप शर्मा द्वितीय स्थान व विजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में आरती शर्मा प्रथम स्थान पर रही।

400 मीटर यूथ बालक वर्ग में पुनीत ने प्रथम स्थान अभिषेक ने द्वितीय एवं मनीष नेतृत्व स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में निशा शर्मा प्रथम रही। 200 मीटर पुरुष वर्ग में विशाल प्रथम, विजय कुमार द्वितीय एवं राहुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में आरती सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर 18 वर्ष बालक वर्ग में मनीष प्रथम, अंकित पिलानी द्वितीय एवं विकास तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में हैप्पी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर पुरुष वर्ग में राहुल सैनी प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय एवं रोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में पूनम प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर यूथ बालक वर्ग में जयवर्धन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा नीतीश एवं निक्षय ने तृतीय प्राप्त किया। बालिका वर्ग में निशा शर्मा प्रथम एवं हैप्पी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 20 किलोमीटर रेस वॉक में अरविंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीन किलोमीटर रेस वॉक के बालिका वर्ग में साक्षी ने प्रथम एवं रिंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद पुरुष वर्ग में अभिषेक प्रथम, रोहन कुमार द्वितीय एवं संजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में किरण कुमारी ने प्रथम, अनु वर्मा ने द्वितीय और छवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रि कूद के पुरुष वर्ग में अभिषेक प्रथम एवं सोनू भालोठिया महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रही। यूथ बालक वर्ग में मनोज कुमार प्रथम स्थान पर पंकज द्वितीय स्थान पर एवं ऋतिक तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक पुरुष वर्ग में वनम शर्मा प्रथम, अनिकेत द्वितीय एवं शुभम तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में ऋतु ने प्रथम, कनक ने द्वितीय एवं निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूथ बालक वर्ग में हिमांशु गोदारा प्रथम एवं युवराज द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में धात्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तस्तरी फेंक प्रतियोगिता के यूथ में राहुल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में दिव्या ने प्रथम एवं लकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तार गोला फेंक प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में तनय प्रथम, नितिन द्वितीय एवं प्रदीप तृतीय स्थान पर रहे। तस्तरी फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अंकित प्रथम, विनोद मोयल द्वितीय एवं सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में भारतीय प्रथम स्थान पर रही। भाला फेंक प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में विनोद मोकल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सचिन ने द्वितीय एवं सज्जन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में खुशी प्रथम, ऋतु द्वितीय एवं कनक तृतीय स्थान पर रही। 18 वर्ष बालक वर्ग में सुमित ने प्रथम, जसविंदर ने द्वितीय एवं सुशील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में लकी प्रथम एवं ममता नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह की अध्यक्षता जिला एथलेटिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ ने की। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह शेखावत, महेश जांगिड़, माया सैनी, ममता गुप्ता, जय सिंह धनखड़, कमल नायक, राजन नायक, लक्ष्मीचंद कोच, मुरलीमनोहर शर्मा, विक्रम सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह शेखावत, राजेश सिंह राठौड़, आचार्य पीएस शेखावत, गरिमा नायक, सूक्ष्म महरिया, जॉनी, महेश सहित खिलाड़ी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।