Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

कायस्थपुरा के 208वें स्थापना दिवस पर किया प्रतिभाओं का सम्मान

शिक्षाविद् शास्त्री सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट करने कार्य करने वालों का किया अभिनंदन

- Advertisement -

0 92

झुंझुनूं । कायस्थपुरा का 208वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने की। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी थे। पीआरओ हिमांशु सिंह व पीडब्ल्यूडी जेईएन अंकित सैनी विशिष्ट अतिथि थे। वीर बजरंग बली व फुले दंपती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में ओमप्रकाश सैनी, विनोद सैनी, जयकरण सैनी, सुलतान सैनी, रंगलाल सैनी, राजेन्द्र सैनी, श्यामसुंदर सैनी, नागरमल सैनी, दुलीचंद सैनी, मदनलाल सैनी, इन्द्राज सैनी, लक्ष्मीकांत सैनी, दिनेश कायस्थपुरा, बारसीलाल सैनी, सुलतानदास, संजय सैनी, सुरेश सैनी, शिवराम सैनी, सांवरमल सैनी, देवेन्द्र सैनी, राकेश सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष इन्द्राज सैनी ने अतिथियों का परिचय दिया। वरिष्ठ अध्यापक रंगलाल सैनी ने विचार व्यक्त किए।

अतिथियों ने कहा कि गांव के लोग जीवन यापन के लिए कहीं भी रहें लेकिन गांव से जुड़ाव बनाए रखना चाहिए। गांव ही हमारी संस्कृति के संवाहक और रक्षक है। कार्यक्रम में माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री, पर्यावरण प्रेमी बारसीलाल सैनी, समाजसेवी ओमप्रकाश सैनी, पंसस दिनेश कायस्थपुरा, भामाशाह सुरेश मुन्ना व प्रेमप्रकाश सैनी का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस वर्ष राजकीय सेवा में चयनित हुए संदीप सैनी, अनुज किरोड़ीवाल व सपना सैनी का सम्मान किया गया। राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिक दुलीचंद सैनी, शेरसिंह सैनी सांवरमल, द्वारिका प्रसाद सैनी का अभिनन्दन किया गया। विगत वर्ष गांव में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बेटे बेटियों का प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कक्षा 8 की निधि सैनी, कक्षा 10 की अन्नू सैनी, 12 कला में सोनू सैनी, विज्ञान वर्ग में अनुपमा व नितिन सैनी का सम्मान किया गया। स्नातक विज्ञान में लोकेश व साक्षी सैनी, बीएससी नर्सिंग में अनमोल सैनी, अधिस्नातक रसायन विज्ञान में गरिमा सैनी, एमकाॅम में देवेन्द्र सैनी, भूगोल में रिंकू सैनी व मोहित सैनी, बीएड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हितेन्द्र सैनी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री ने किया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व सरपंच मदनलाल कटारिया, लालचंद सैनी, रामस्वरूप सतरावला, माली सैनी समाज संस्था के ब्लाॅक संयोजक संदीप सैनी, नरेश सैनी, लीलाधर, महंत आकाश गिरी, अनिता सैनी, संतोष सैनी, प्रदीप सैनी, मुकेश सैनी, रोहित आजाद, सुशील सैनी, गोपीराम सैनी, झूथाराम, हरिराम, कैलाश चन्द्र, विलासराय, ब्रह्मानंद सैनी, रामधन सैनी सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे। गजानंद एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। दौलत सैनी, सुलतानदास, बंशीधर, राजेन्द्र प्रसाद, लीलाधर,दिशांत सैनी, श्लोक सैनी,सौरभ,चन्द्रप्रकाश, उमेश,झाबरमल सैनी, नितिन, जितेन्द्र, प्रेमप्रकाश, पीरामल सैनी, मनोज सैनी, मुकेश सैनी, सत्यवीर,दीपेश व योगेश सैनी का भी सम्मान किया गया। आभार जयकरण सैनी ने जताया।