Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

बाय के राजकीय अस्पताल का मामला : अस्पताल की भूमि व भवन बचाने को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

मई में विरासत का नामान्तरण दर्ज करवाया, जून में भू माफियाओं के नाम से रजिस्टरी करवा दी

- Advertisement -

0 46

नवलगढ़। उपखंड के बाय गांव में 60-65 वर्षों से संचालित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन व भूमि को बचाने के लिए बाय के ग्रामीण करीब 15 दिन से सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगा रहे हैं। अस्पताल की जमीन पर हाल ही में शुरू हुए विवाद में कुछ हद तक भूमि का जमीन दानदाता परिवार के सदस्यों की भी है, क्योंकि दानदाता रामकुमार केडिया द्वारा अस्पताल के लिए दान की गई भूमि का केडिया परिवार के सदस्यों ने मई 2024 में नवलगढ़ तहसील कार्यालय से विरासत का नामान्तरण दर्ज करवाया था। इसके बाद जून 2024 में भू माफियाओं के नाम से रजिस्टरी करवा दी गई। जिसको लेकर बाय के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मंगलवार को बाय के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन द्वारा तहसीलदार कुलदीपसिंह भाटी व भू माफियाओं के नाम से मुकदमा दर्ज करने तथा रजिस्ट्री व गलत नामांतरण को रद्द करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में धर्मेंद्र बाय, बाय के पूर्व सरपंच बहादुरसिंह शेषमां, ख्यालीराम शेषमां, जवाहरलाल, बलवीर कुलहरि, सुनील कालेर, शिशपाल पूनियां, रमेशचंद्र, मदनलाल पूनियां, बनवारीलाल, रामलाल, श्रवण गोदारा, नाहरसिंह पूनियां, गिरधारी किरोड़िया, विनोद पूनियां, किशोर जांगिड़, सत्यम, राघव, विमलेश, शिशुपालसिंह शेखावत सहित अनेक लोग शामिल रहे।

यह है अस्पताल की जमीन का विवाद
ज्ञापन के अनुसार वर्ष 1960 में रामकुमार केडिया के पिता नागरमल केडिया ने अपने पिता कालूराम के नाम से राजकीय अस्पताल को 3861.80 वर्ग गज भूमि सरकारी अस्पताल के लिए समर्पित की थी और अस्पताल का भवन व चारदीवारी बनवाई थी। जो वर्तमान में सेठ कालूराम नागरमल केडिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाय के नाम से संचालित है। अस्पताल के लिए जमीन कम पड़ी तो रामकुमार केडिया ने वर्ष 2012 में अस्तपाल परिसर से सटकर पश्चिम में 3239 वर्ग मीटर भूमि का दान पत्र रजिस्टर्ड करवाया। इसके बाद रामकुमार केडिया ने वर्ष 2018 में अस्पताल के पीछे सटकर दक्षिण दिशा में खसरा नंबर 392 में 800 वर्ग मीटर भूमि और दान की। इसका भी रजिस्टर्ड दान पत्र है। रामकुमार केडिया का 2 वर्ष पूर्व निधन हो गया। ज्ञापन के अनुसार केडिया परिवार के सदस्यों ने मई 2024 में भू कारोबारियों से मिलकर दान की हुई अस्पताल की इस जमीन का नवलगढ़ तहसील कार्यालय में गलत तरीके से अस्पताल की बिल्डिंग का नामांतरण अरूण कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार पुत्रगण रामकुमार के नाम से दर्ज करवा लिया।