Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

जलजीवन मिशन योजना में कनेक्शन देने के नाम पर हर घर से वसूले जा रहे हैं 1500 रुपए

किशोरपुरा में लगे विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

- Advertisement -

0 27

उदयपुरवाटी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को किशोरपुरा में लगाए गए कैंप में ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि जल जीवन मिशन योजना में कनेक्शन देने के नाम पर हर घर से 1500 रुपए वसूले जा रहे हैं। कनेक्शन देने में भेदभाव किया जा रहा है। इसके बावजूद कनेक्शनों में पानी नहीं आया है।  शिविर में मानव सेवा संस्थान के संस्थापक सुरेश मीणा किशोरपुरा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहनलाल सैनी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शिंभूदयाल सैनी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुधीर मीणा, दिलीप सिंह सूबेदार के नेतृत्व में गांव की सामूहिक समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। अक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जलजीवन मिशन योजना में कनेक्शन देने के नाम पर उपभोक्ताओं से 1500 रुपए वसूले गए। वो गलत है। ढाणियों और गांव के लोगों ने कहा इसमें बड़ा भेदभाव किया गया है। आज तक कनेक्शनों में पानी ही नहीं आया।

ग्रामीणों ने कहा कि गांव के सारे रास्ते खराब पड़े हैं। नालियां अवरूद्ध हैं। कीचड़ ही कीचड़ और चारों ओर गांव में कचरे के ढेर लगे हुए है। गांव में आजादी के बाद भी कोई बस सुविधा नहीं है। हॉस्पिटल नहीं होने से मरीज ईलाज के लिए शहर जाते हैं। भैरू नगर में रास्ते खराब पड़े हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच का तंत्र हर तरह से फैल हो चुका है। कैंप में शिविर प्रभारी सीबीओ आत्माराम, नायब तहसीलदार विजेंद्रसिंह राठौड़, बीसीएमएचओ डॉ. मुकेश भूपेश, मुख्य बीसीएसओ नेतराम पालीवाल ने विकसित भारत का शिविर में मौजूद लोगों को संकल्प दिलाया। शिविर में सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया। इसी के साथ बड़ी संख्या में लोगों को आयुष्मान कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र जॉब कार्ड, बैंक बीमा, उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन जारी किए गए। महिला बाल विकास योजना के तहत गोद भराई रस्म जेसी कई योजनाओं का लाभ उठाया।

शिविर में 17 विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी। कैंप मे सरपंच मोहनलाल सैनी, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत और सहायक ग्राम विकास अधिकारी शक्ति सिंह मीणा, समाजसेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा, चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार, एएनएम बबिता मीणा, प्रधानाचार्य, फूलचंद सैनी, शारीरिक शिक्षक बलबीर सिंह गिल, बूथ लेवल अधिकारी मोहम्मद उस्मान, विनोद कुमार अध्यापक, कमल सिंह तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशोरपुरा की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन बलबीरसिंह गिल के द्वारा किया गया। शिविर में जगदीश सिंह, किशन सिंह, रोहिताश भोपा, महेश सैनी, विनोद अध्यापक, हरिसिंह ओला, सुमेर सैनी लाइनमैन, सूरजाराम सैनी, रामेश्वर सैनी, रामावतार मीणा, किशन कुमावत, गजानंद कुमावत, अतुल शर्मा, शंभूदयाल सैनी, बाबूलाल मेघवाल, हरचंद मेघवाल, देवेंद्र सिंह शेखावत, भरतसिंह, महेश खांडल, महेश सैनी दाड़ूवाला, महेंद्र सिंह शेखावत, प्रधान मीणा, छगनलाल शर्मा, राजेश शर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।