Jhunjhunu Update
झुंझुनूं का नं. 1 न्यूज़ नेटवर्क

झुंझुनूं का किडनी कांड; परिजनों ने छोड़ दी थी उम्मीद, फिर कलेक्टर ने बंधाई हिम्मत और शुरू कराया इलाज

पीड़ित महिला को परिजन ले जाने वाले थे नूआं, पर कलेक्टर ने दिया आश्वासन, शुरू कराया उपचार

- Advertisement -

0 121

झुंझुनूं । बुधवार रात को झुंझुनूं में धनखड़ हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संजय धनखड़ की लापरवाही का शिकार हुई महिला ईद बानो को बीकानेर में भी इलाज नहीं मिला। ऐसे में परिजन उसे देर रात बीकानेर से झुंझुनूं ले आए। उन्हें लगा कि अब ईद बानो का कहीं इलाज नहीं हो सकता। ऐसे में वे उसके जिंदा होने की उम्मीद छोड़ चुके और उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल से घर ले जाने लगे। जब इस बात का कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को पता चला तो उन्होंने न केवल परिजनों की हिम्मत बंधाई बल्कि पीड़िता का उचित इलाज कराने का आश्वासन देकर उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल भी भिजवाया।

दरअसल मंगलवार को से ईद बानो पीबीएम अस्पताल बीकानेर में भर्ती थी। वहां डॉक्टरों के मना करने पर परिजन बुधवार रात को ईद बानो को लेकर बीकानेर से झुंझुनूं आ गए थे। परिवार के सदस्य यह मान चुके थे कि ईद बानो को कोई नहीं बचा सकता। जब इसकी जानकारी जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को मिली तो उन्होंने परिवार के सदस्यों को समझाया और उन्हें आस बंधाई कि अभी भी ईद बानो को बचाया जा सकता। इसके बाद परिवार राजी हुआ और रात को झुंझुनूं बीडीके अस्पताल में भर्ती किया गया। अब सुबह चिकित्सकों की सलाह पर जयपुर रैफर किया गया है। इस दौरान ईद बानो से मिलने के लिए कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी तथा पीएमओ डॉ. संदीप पचार भी पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि ईद बानो की जिंदगी बचाने के लिए एसीएस शुभ्रा सिंह और कलेक्टर चिन्मयी गोपाल काफी संवेदनशली है। हमें निर्देश दिए गए हैं कि प्रारंभिक उपचार बीडीके अस्पताल में देने के बाद इन्हें हायर सेंटर किसी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाए। ताकि कैसे भी ईद बानो की जिंदगी को बचाया जा सके। डॉ. डांगी ने कहा कि ईद बानो की कंडीशन अच्छी नहीं है। उन्हें सेफ्टीसिमिया है। जो बॉडी में इंफेक्शन के कारण होता है। सैंपल लिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट सुबह तक आएगी। इसके बाद ईलाज को लेकर आगे का निर्णय लिया जाएगा।